मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (CSMIA) पर यात्रियों को जल्द ही ज्यादा खर्च करना पड़ सकता है. अदानी एयरपोर्ट्स (Adani Airports) ने यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है. सूत्रों का कहना है कि डोमेस्टिक यात्रियों के लिए पहली बार फीस लगाने की तैयारी है. पहले कोई UDF नहीं थी, अब ₹325 प्रति यात्री करने की तैयारी है. इंटरनेशनल यात्रियों के लिए:-पहले ₹187 प्रति यात्री था, अब इसे बढ़ाकर ₹650 प्रति यात्री किया जा सकता है.
कब से लागू होगा नया चार्ज- यह संशोधित टैरिफ 1 जून 2025 से प्रभावी होने की संभावना है.
अंतिम फैसला एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AERA) द्वारा अनुमोदन के बाद होगा.
क्या होगा यात्रियों पर असर- मुंबई एयरपोर्ट से सफर करना महंगा हो जाएगा. एयरलाइंस की लागत भी बढ़ सकती है, जिससे टिकट की कीमतों पर असर पड़ सकता है.
यह प्रस्ताव स्टेकहोल्डर कंसल्टेशन से गुजरेगा. इसके बाद AERA अंतिम फैसला लेगी कि प्रस्तावित टैरिफ को मंजूरी दी जाए या संशोधित किया जाए. यात्रियों के लिए यह बढ़ोतरी अतिरिक्त वित्तीय बोझ साबित हो सकती है, जबकि एयरपोर्ट ऑपरेटर इसे इंफ्रास्ट्रक्चर सुधारों के लिए जरूरी बता रहा है. अब देखना होगा कि नियामक संस्था AERA इस प्रस्ताव पर क्या फैसला लेती है.
यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) क्या होती है- यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) वह शुल्क है जो एयरपोर्ट अथॉरिटी यात्रियों से लेती है. यह शुल्क एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित करने, एयरपोर्ट सुविधाओं को सुधारने और मेंटेनेंस के लिए लिया जाता है. इसे एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AERA) द्वारा तय किया जाता है.
यूजर डेवलपमेंट फीस क्यों बढ़ती है- एयरपोर्ट्स इस शुल्क को इसलिए बढ़ाते हैं ताकि वे:-इंफ्रास्ट्रक्चर अपग्रेड कर सकें – नए टर्मिनल, रनवे, पार्किंग और अन्य सुविधाएं.यात्रियों को बेहतर सुविधाएं दे सकें – जैसे फास्ट-ट्रैक सिक्योरिटी चेक, नए लाउंज, और टेक्नोलॉजी अपग्रेड.
Pension New Rules : सरकार ने सबके लिए बदल दिए पेंशन के नियम, अब ऐसे मिलेगी रकम