Home Business Train Routes Changed: यात्रियों के लिए बड़ी खबर! जून में बदलने जा...

Train Routes Changed: यात्रियों के लिए बड़ी खबर! जून में बदलने जा रहे हैं इन ट्रेनों के रूट, देखें लिस्ट

0
Train Routes Changed: यात्रियों के लिए बड़ी खबर! जून में बदलने जा रहे हैं इन ट्रेनों के रूट, देखें लिस्ट

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! फिरोजपुर मंडल में स्थित ट्रेनों को ब्लॉक किया जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए जाएंगे। इसके अलावा कई ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा। जानिए किन ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया जाएगा।

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! अगर आप जून में छुट्टियों के लिए बाहर जा रहे हैं,

तो रेलवे ने यात्रियों को झटका दिया है। फिरोजपुर मंडल में स्थित ट्रेनों को ब्लॉक किया गया है। जिसके चलते अलग-अलग तिथियों पर रूट डायवर्ट कर ट्रेनों को नियंत्रित कर चलाया जाएगा। साथ ही 18 ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। जयनगर एक्सप्रेस डायवर्ट रूट अमृतसर-तरनतारन-ब्यास होकर चलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर नियंत्रित कर चलाया जाएगा।

अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस 20 मिनट नियंत्रित रहेगी

22 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस को अमृतसर से 20 मिनट रिशेड्यूल कर रास्ते में 20 मिनट नियंत्रित रखा जाएगा। इसी दिन चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस अमृतसर से 25 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी तथा रास्ते में 20 मिनट नियंत्रित की जाएगी।

11 जून को चलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस अमृतसर से 35 मिनट रिशेड्यूल की जाएगी तथा रास्ते में 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी। 21 जून को चलने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस रास्ते में 25 मिनट नियंत्रित की जाएगी…..?

अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया जाएगा

06 जून को चलने वाली 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस डायवर्ट किए गए रूट अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलेगी। 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20 तथा 22 जून को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस डायवर्ट किए गए रूट अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलेगी। 06, 07, 08, 09, 10, 11, 14 एवं 23 जून को चलने वाली 14650/14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरनतारन-ब्यास के रास्ते चलेगी।

अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट किया जाएगा

  • 08 जून को चलने वाली 22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट अमृतसर-तरनतारन-ब्यास होकर चलेगी।
  • 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 और 19 जून को चलने वाली 14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट ब्यास-तरनतारन-अमृतसर होकर चलेगी।
  • 09, 11, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 18 और 19 जून, 2025 को चलने वाली 14673/14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट ब्यास-तरनतारन-अमृतसर होकर चलेगी।
  • 11 और 18 जून को चलने वाली 12407 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 13, 15 और 17 जून को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 13 जून को चलने वाली 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 19, 20 और 21 जून को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।
  • 22 जून को चलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी। 05, 06, 07, 08, 09, 11, 16, 17 एवं 19 जून को चलने वाली 15211 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी। 06 जून को चलने वाली 14603 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरनतारन-अमृतसर के रास्ते चलेगी।

Bank License Canceled : RBI ने एक और बैंक का लाइसेंस रद्द किया, ग्राहकों की जमा राशि का क्या होगा?

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version