चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा पर 21 अप्रैल से बड़ा बदलाव होने जा रहा है.इस बदलाव से यात्रियों को बड़ी दिक्कत हो सकती है. यही वजह है कि एयरपोर्ट प्रबंधन की ओर से बुधवार देर शाम एक नोटिस जारी कर यात्रियों को सूचित कर दिया गया है.
लखनऊ एयरपोर्ट के प्रवक्ता रूपेश ने बताया कि 21 अप्रैल से अपनी सभी घरेलू उड़ानों का परिचालन नए एकीकृत टर्मिनल 3 (टी3)से किया जाएगा है. यह बदलाव 21 अप्रैल को 00:00 बजे से शुरू होगा. वर्तमान में, इंडिगो एयरलाइंस, एयर इंडिया, विस्तारा, एयर इंडिया एक्सप्रेस, एयर एशिया इंडिया, फ्लाई बिग और स्टार एयर अपनी घरेलू उड़ानें टर्मिनल-2 से संचालित करते हैं और 21 अप्रैल से इन सभी घरेलू उड़ानों को टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा. अकासा एयर 31 मार्च 2024 को अपना पूरा परिचालन टर्मिनल 3 पर स्थानांतरित करने वाली पहली एयरलाइन थी.
अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर नहीं पड़ेगा फर्क
प्रवक्ता रूपेश ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय परिचालन फिलहाल टर्मिनल-1 से जारी रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि नए टर्मिनल पर सभी प्रस्थान करने वाले घरेलू यात्रियों को लक्ष्मण सर्कल के पास अप रैंप से जाना होगा जबकि पिक-अप के लिए आने वाले रिश्तेदारों को टर्मिनल 3 के आगमन की ओर ग्राउंड-लेवल जारी रहेगा. लखनऊ हवाई अड्डा घरेलू यात्रियों को एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन सहित टर्मिनल-3 की ओर मार्गदर्शन करने के लिए हवाईअड्डे के आस-पास अनेक जगहों पर ग्राहक सेवा सहयोगियों और साइनेज को तैनात करेगा.