अगर आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों में घूमना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे कश्मीर के लिए स्पेशल वंदे भारत ट्रेन (दिल्ली से श्रीनगर वंदे भारत) तैयार कर रहा है।
यह ट्रेन श्रीनगर और नई दिल्ली को जोड़ेगी और उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक पर चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी के महीने में इस वंदे भारत को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
ET की रिपोर्ट के मुताबिक इस वंदे भारत में खास हीटिंग फीचर होंगे। इस ट्रेन को खास तौर पर उन इलाकों के लिए डिजाइन किया गया है जहां तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच जाता है। इन ट्रेनों में पानी की टंकियों में सिलिकॉन हीटिंग पैड की सुविधा होगी। इसके अलावा पानी को जमने से रोकने के लिए प्लंबिंग के लिए सेल्फ रेगुलेटिंग हीटिंग केबल भी होगी।
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत का रूट –New Delhi-Srinagar Vande Bharat Route)
नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन, कठुआ, जम्मू तवी, श्री माता वैष्णो देवी कटरा, संगलदान और बनिहाल समेत कुछ प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन 800 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए कश्मीर की ऊंची पहाड़ियों और दुनिया के सबसे ऊंचे पुल से गुजरते हुए कश्मीर की खूबसूरत घाटी में प्रवेश करेगी।
इतना हो सकता है नई दिल्ली-श्रीनगर वंदे भारत का किराया-(The fare of New Delhi-Srinagar Vande Bharat can be this much)
यह यात्रा 13 घंटे में पूरी होगी। यात्री शाम 7:00 बजे दिल्ली से ट्रेन पकड़ेंगे और सुबह 8:00 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे। स्पेशल वंदे भारत में 3 कैटेगरी होंगी- एसी फर्स्ट क्लास, एसी 2 टियर और एसी 3 टियर। इसका किराया 2,000 से 3,000 रुपये के बीच होगा।