SBI Amrit Kalash FD Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की स्पेशल एफडी योजना ‘अमृत कलश’ (SBI Amrit Kalash Yojna) में निवेश करने के लिए अब कम समय बचा है। SBI Bank की खास FD में निवेश करने का समय 31 मार्च 2024 है। ग्राहकों के पास SBI की इस योजना में निवेश करने के लिए एक महीने से कम का समय बचा है। SBI ‘अमृत कलश’ योजना की खास बात है कि इसमें 400 दिनों एफडी पर 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। ग्राहकों को कम समय में ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
अमृत कलश योजना में मिल रहा है 7.60 फीसदी का इंटरेस्ट
SBI के मुताबिक बैंक की अमृत कलश स्पेशल एफडी योजना में निवेश करने वाले आम नागरिकों को 7.10% ब्याज दर मिलेगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 7.60% की ब्याज दर दी जाएगी। इस योजना में निवेश 31 मार्च 2023 तक है। इस पीरियड के दौरान कोई भी व्यक्ति इस योजना को ऑनलाइन या ऑफलाइन बुक कर सकता है। अमृत कलश निवेशकों को इसके बदले बैंक लोन की सुविधा भी देता है। अमृत कलश योजना में लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।