नए महीने की शुरुआत के साथ ही पैसे से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव हो गया है जो आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. इनमें एलपीजी सिलेंडर के दाम, डीमैट अकाउंट नॉमिनेशन, फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की ब्याज दरें, यूपीआई पेमेंट, टैक्स नियम और जीएसटी पोर्टल की सुरक्षा से संबंधित नियम शामिल हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप इन नियमों के बारे में पहले से जानकारी रखें और अपने फाइनेंशियल प्लानिंग को उसी हिसाब से एडजस्ट करें.
भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डीमैट और म्यूचुअल फंड खातों की नॉमिनेशन प्रक्रिया में बदलाव किया है. अब निवेशक 10 तक नॉमिनी जोड़ सकते हैं. यह नियम आज यानी एक मार्च से लागू हो गया है. सिंगल अकाउंट होल्डर के लिए नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य होगा, जिससे भविष्य में संपत्ति का दावा करना आसान होगा. नॉमिनी के लिए पैन, आधार (आखिरी चार अंक) या ड्राइविंग लाइसेंस नंबर देना जरूरी होगा. ज्वाइंट अकाउंट में, अगर किसी खाताधारक का निधन हो जाता है तो संपत्ति अपने आप दूसरे खाताधारक को ट्रांसफर हो जाएगी.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ-(Commercial LPG cylinder becomes expensive)
हर महीने की शुरुआत में तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर की कीमतें अपडेट करती हैं. एक मार्च से सरकार ने 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 6 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. इस बढोतरी के बाद दिल्ली में दिल्ली कमर्शियल सिलेंडरक की कीमत ₹1,803 रुपये, कोलकाता में ₹1,913 और मुंबई में ₹1,755.50 रुपये हो गई है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
यूपीआई पेमेंट के नए नियम लागू-(New rules for UPI payments come into effect)
मार्च से यूपीआई के जरिए इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट करने का नया नियम लागू हो गया है. इंश्योरेंस-ASBA सुविधा के तहत पॉलिसीधारक अपने बैंक खाते में इंश्योरेंस प्रीमियम का अमाउंट ब्लॉक कर सकते हैं. अगर इंश्योरेंस कंपनी प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती है, तो अमाउंट अपने आप कट जाएगा। यदि प्रस्ताव अस्वीकार हो जाता है, तो यह अमाउंट फिर से खाते में अनब्लॉक कर दिया जाएगा. यह बदलाव यूपीआई पेमेंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए किया गया है.
जीएसटी पोर्टल की सुरक्षा होगी और मजबूत-(Security of GST portal will be further strengthened)
व्यापारियों के लिए GST पोर्टल को और सुरक्षित बनाया जा रहा है. अब मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (MFA) अनिवार्य होगा. बिजनेस मालिकों को आईटी सिस्टम अपडेट करने की जरूरत होगी. इससे GST पोर्टल पर ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पहले से ज्यादा सुरक्षित हो जाएंगे. 14 दिन बैंक रहेंगे बंद
त्योहारों और वीकेंड्स के कारण इस महीने बैंक 14 दिन बंद रहेंगे. इस महीने 5 रविवार और 2 शनिवार की छुट्टी होगी. होली के कारण 2 दिन बैंक बंद रहेंगे. अन्य स्थानीय त्योहारों और सरकारी छुट्टियों के कारण भी बैंकों में कामकाज प्रभावित होगा. इसलिए बैंकिंग से जुड़े जरूरी काम को ब्रांच जाना है तो पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
टैक्स नियमों में बदलाव-(Changes in tax rules)
मार्च 2025 से टैक्स स्लैब और TDS की नई सीमा लागू हो सकती है. सरकार ने संकेत दिए हैं कि मध्यम वर्ग और सैलरी क्लास के लिए टैक्स में कुछ छूट दी जा सकती है. टैक्स स्लैब में बदलाव से लाखों टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद इस महीने बैंक होम लोन की ब्याज दरों में भी संसोधन कर सकते हैं.