Home Business Rule Change 2025 : LPG सिलेंडर, कार के दाम और पेंशन, 1...

Rule Change 2025 : LPG सिलेंडर, कार के दाम और पेंशन, 1 जनवरी से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, जेब पर होगा सीधा असर

0
Rule Change 2025 : LPG सिलेंडर, कार के दाम और पेंशन, 1 जनवरी से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, जेब पर होगा सीधा असर

Rule Change 2025: नया साल पेंशन धारकों के लिए राहत लेकर आ रहा है. 1 जनवरी, 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी के नियमों को सरल बना दिया है.

Rule Change 2025: नया साल शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा है. नए साल के साथ कुछ नए नियम भी आ रहे हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब पर होगा. इनमें कार की कीमतें, एलपीजी सिलेंडर की कीमतें, पेंशन से जुड़े नियम, अमेज़न प्राइम मेंबरशिप, यूपीआई 123पे के नियम और एफडी से जुड़े नियम हैं.

1. कारों की कीमतों में बढ़ोतरी-(hike in car prices)

नए साल में कार खरीदना महंगा हो जाएगा. 1 जनवरी, 2025 से मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होंडा, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां गाड़ियों की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी करेंगी. कंपनियों ने इसकी वजह उत्पादन लागत में वृद्धि को बताया है. इसलिए, अगर आप कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अधिक खर्च करना पड़ सकता है.

2. एलपीजी सिलेंडर की कीमतें-(LPG Cylinder Prices)

हर महीने की पहली तारीख को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी की कीमतों की समीक्षा करती हैं. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमत में पिछले कुछ महीनों से बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में फिलहाल इसकी कीमत 803 रुपये है. वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत $73.58 प्रति बैरल है, जिससे भविष्य में कीमतों में बदलाव हो सकता है.

3. पेंशन निकालने में बदलाव-(Changes in pension withdrawal)

नया साल पेंशन धारकों के लिए राहत लेकर आ रहा है. 1 जनवरी, 2025 से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पेंशन निकासी के नियमों को सरल बना दिया है. अब पेंशनभोगी देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे. इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी. यह सुविधा पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत है.

4. अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के नए नियम-(New rules for Amazon Prime membership)

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के नियमों में बदलाव की घोषणा हुई है, जो 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. नए नियमों के तहत एक प्राइम अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही प्राइम वीडियो स्ट्रीम किया जा सकेगा. अगर कोई तीसरे टीवी पर प्राइम वीडियो देखना चाहता है, तो उसे अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन लेना होगा. पहले, प्राइम मेंबर एक ही अकाउंट से पांच डिवाइस तक वीडियो स्ट्रीम कर सकते थे.

5. फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) के नियम-(Fixed Deposit (FD) Rules)

RBI ने NBFCs और HFCs के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. नए नियम 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे. इन बदलावों के तहत डिपॉजिट की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ आवश्यक प्रावधान किए गए हैं. इसमें जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक हिस्सा सुरक्षित रखने और डिपॉजिट का बीमा कराने जैसे बदलाव शामिल हैं.

6. यूपीआई 123पे की नई ट्रांजैक्शन लिमिट-(New transaction limit of UPI 123 Pay)

फीचर फोन उपयोगकर्ताओं के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा शुरू की गई यूपीआई 123पे सेवा में ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई गई है. पहले इस सेवा के तहत अधिकतम 5,000 रुपये तक का लेनदेन किया जा सकता था, लेकिन अब यह सीमा 10,000 रुपये कर दी गई है. यह सुविधा 1 जनवरी, 2025 से प्रभावी होगी.

Bihar Breaking News! बिहार के इन शिक्षकों की नए साल में बढ़ेगी सैलरी, वेतन विसंगति दूर करेगा शिक्षा विभाग

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version