RRB ALP Age Limit : रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की ख्वाहिश रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. इसके लिए रेल मंत्रालय ने RRB द्वारा बहाली की जा रही है एएलपी भर्ती प्रक्रिया में अधिकतम आयुसीमा में छूट दी है.
इसके लिए खए नोटिस भी जारी किया गया है. जारी नोटिस में कहा गया है कि अब उम्मीदवार 18 वर्ष से 33 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं.
रेल मंत्रालय (Railway Ministry) का यह फैसला कोरोना महामारी के कारण रेलवे में भर्ती का अवसर नहीं मिलने की वजह जिन उम्मीदवारों की आयुसीमा पार कर गई थी, उनके लिए राहतभरी खबर है. मंत्रालय द्वारा अब एज लिमिट में 3 साल का रिलैक्सेशन दिया गया है. अब आयुसीमा की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी.
आरआरबी एएलपी में कौन कर सकता है आवेदन -( Who can apply for RRB ALP?)
आरआरबी एएलपी (RRB ALP) के पद पर जो भी आवेदन कर रहे हैं, उनके पास संबंधित ट्रेड में मैट्रिकुलेशन/एसएसएलसी प्लस आईटीआई/अप्रेंटिसशिप या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
ऐसे मिलेगी इसमें नौकरी
आरआरबी एएलपी भर्ती (RRB ALP Recruitment) के लिए चयन प्रक्रिया में आमतौर पर नीचे बताए अनुसार कई चरण शामिल होते हैं: –
- प्रथम चरण सीबीटी (CBT-1)
- दूसरा चरण सीबीटी (CBT-2)
- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
- डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
- मेडिकल टेस्ट
इन तिथियों को रखें याद
- नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 20 जनवरी 2024
- आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 20 जनवरी 2024
- आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि – 19 फरवरी 2024
फॉर्म भरने के लिए देना होता है शुल्क
उम्मीदवार जो भी सामान्य/ओबीसी कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उन्हें मामूली शुल्क देना होगा और एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी/पूर्व सैनिक कैटेगरी वाले उम्मीदवारों के लिए रियायतें दी गई है. शुल्क विवरण इस प्रकार हैं:
- जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 500 रुपये
- अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क – 200 रुपये