Home India RBI ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया...

RBI ने कैंसिल किया इस बैंक का लाइसेंस, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर लगा 1.45 करोड़ रुपये का जुर्माना

0
RBI Mpc Meet 2024 : RBI की MPC की बैठक आज से, रेपो रेट में कटौती की उम्मीद नहीं, जाने डिटेल्स में

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बैंक का लाइसेंस कैंसल कर दिया है। यह पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक है। RBI ने नॉर्म्स का पालन ना करने की वजह से पूर्वांचल कोऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस कैंसल किया है। यह बैंक अब कोई बैंकिंग ऑपरेशंस नहीं कर पाएगा। यह बात गुडरिटर्न्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। रिजर्व बैंक ने सोनाली बैंक पीएलसी पर 96.40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बैंक पर KYC डायरेक्शंस 2016 और कुछ नॉर्म्स का पालन ना करने की वजह से यह पेनल्टी लगाई गई है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 1.45 करोड़ रुपये की पेनल्टी

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर 1.45 करोड़ रुपये की पेनल्टी लगाई है। सेंट्रल बैंक ने कहा है कि RBI की तरफ से दिए गए कुछ दिशा-निर्देशों का पालन ना करने की वजह से यह फाइन लगाया गया है। यह डायरेक्शंस लोन्स एंड एडवांसेज और कस्टमर प्रोटेक्शन से रिलेटेड हैं। रिजर्व बैंक ने 31 मार्च 2022 तक की फाइनेंशियल पोजिशन को लेकर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सुपरवाइजरी इवैल्यूऐशन (आईएसई 2022) के लिए इसकी वैधानिक जांच की थी। RBI ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को नोटिस जारी करके यह बताने के लिए कहा कि दिशा-निर्देशों का पालन करने में नाकाम रहने पर उस पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए? बैंक के जवाब पर विचार करने के बाद RBI ने पाया कि बैंक के खिलाफ चार्जेज सही हैं।

1 साल में 137% से ज्यादा चढ़े बैंक के शेयर

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) के शेयर पिछले एक साल में 137 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। बैंक के शेयर 19 जून 2023 को 27.52 रुपये पर थे। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर 14 जून 2024 को 65.41 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में 288 पर्सेंट की ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिली है। इस अवधि में बैंक के शेयर 16 रुपये से 65 रुपये के पार पहुंच गए हैं। इस साल अब तक बैंक के शेयरों में करीब 30 पर्सेंट का उछाल आया है। बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 76.85 रुपये है। वहीं, बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 26.53 रुपये है।

इसे भी पढ़े-

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version