यूपी के कई जिलों में शनिवार सुबह से ही बादलों की आवाजाही लगी हुई है। पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में यही स्थिति है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि शनिवार यानी 27 जुलाई को प्रदेश के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है।
आईएमडी (IMD) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक झांसी, ललितपुर, मेरठ, आगरा, हाथरस, जालौन, हमीरपुर, अलीगढ़ में मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, वाराणसी, लखनऊ, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, अयोध्या, रायबरेली में भी बारिश हो सकती है। हालांकि, फिलहाल पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों को इन बारिश की बूंदों से ज्यादा राहत की उम्मीद नहीं है।
गर्मी से फिलहाल ज्यादा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी और आसपास के जिन जिलों में बारिश की संभावना है, वहां लोगों को अगले 24 से 48 घंटे तक उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की ज्यादा उम्मीद नहीं दिख रही है। बता दें कि मानसून की द्रोणिका फिलहाल आगरा और दिल्ली के बीच बनी हुई है।
इसलिए शनिवार को आगरा और उसके आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। 2 दिन बाद अच्छी बारिश की संभावना है। अनुमान है कि आने वाले 2 दिनों में पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी, जिसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है। उस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी भी देखी जा सकती है।
शुक्रवार को हुई सिर्फ 5.6 मिमी बारिश
आईएमडी के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले शुक्रवार को यूपी के 50 जिलों में सिर्फ 5.6 मिमी बारिश हुई। यह बारिश औसत से करीब 38 फीसदी कम है।
इसे भी पढ़े-
- कर्मचारी ध्यान दें! बजट के बाद पुरानी पेंशन योजना पर आ गया सबसे बड़ा अपडेट
- बिहार का वो शहर जहां नदी में डुबकी लगाकर मुंह में दबाकर ले आते हैं कोबरा, करते हैं Kiss…हैरान कर देगा VIDEO
- Bank Holidays in August : बैंक ग्राहकों के लिए जरूरी खबर! अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट