प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 2 मार्च को बिहार में होंगे। वह बेगूसराय से 1.64 लाख करोड़ रुपये से अधिक के राष्ट्रव्यापी प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे। इनमें से 29,000 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट बिहार के लिए हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ हाथ मिलाने के बाद पीएम मोदी का यह पहला बिहार दौरा है। बेगूसराय से लॉन्च होने वाले प्रोजेक्ट तेल, गैस, फर्टिलाइजर और रेलवे सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में सोर्सेज के वाले से कहा गया है कि शिलान्यास समारोह के साथ शुरू किए जाने वाले या उद्घाटन वाले इन प्रोजेक्ट में से 39 प्रोजेक्ट तेल और गैस क्षेत्र से जुड़े हैं। 10 प्रोजेक्ट रेलवे के हैं। इस दौरान 6 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई जाएगी। लॉन्च होने वाले रेल प्रोजेक्ट ज्यादातर उत्तरी बिहार पर फोकस्ड होंगे।
पीएम मोदी नए सिरे से स्थापित बरौनी फर्टिलाइजर प्लांट का भी उद्घाटन करेंगे, जो न केवल यूरिया के घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देगा बल्कि रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। इस प्लांट की क्षमता 12.7 लाख MTPA यूरिया प्रोड्यूस करने की होगी।
सांसद ने गिनाए पीएम मोदी के कार्य
सांसद ने मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को गिनाया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में लोकप्रिय हैं। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े आम लोगों के लिए कई लाभकारी योजनाएं चलाकर लाभ दिया जा रहा है। आमलोग अमन चैन की जिंदगी जी रहे हैं। पांच सौ वर्षों के बाद अयोध्या में श्रीराम का भव्य मंदिर बना। जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया कारण अतिपिछड़ा वर्ग में उत्साह है।