PM Jandhan: अगर आपने अभी तक भी प्रधान मंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana PMJDY) के तहत अकाउंट नहीं खुलवाया है तो फटाफट इस तरह से खाता (Jandhan Account) खुलवाएं.
अगर आपने अभी तक भी प्रधान मंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana PMJDY) के तहत अकाउंट नहीं खुलवाया है तो फटाफट इस तरह से खाता (Jandhan Account) खुलवाएं. ये सरकार की तरफ से शुरू किए गए सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम में से एक है. इस योजना के तहत गरीब से गरीब व्यक्ति अपना बैंक खाता {Bank Account} खुलवा सकता है. जिसमें कई तरह अलग अलग वित्तीय लाभ मिलते हैं. तो आइए जानते इन लाभों के बारे में…
क्या है Jan Dhan Account?
प्रधानमंत्री जन धन योजना {Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana} (PMJDY) सबसे महत्वाकांक्षी वित्तीय प्रोग्राम है जो बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते, विप्रेषण, ऋण, बीमा, पेंशन तक पहुंच सुनिश्चित करता हो. यह खाता किसी भी बैंक शाखा अथवा व्यवसाय प्रतिनिधि (बैंक मित्र) आउटलेट में खोला जा सकता है. पीएमजेडीवाई खातों जीरो बैलेंस {PMJAY Zeero Balance Account} के साथ खोला जा रहा है.
मिलता है 1.30 लाख रुपए का लाभ
प्रधान मंत्री जन धन योजना { Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY)}के तहत खोले गए अकाउंट में अकाउंट होल्डर {Account Holders} को कुल 1.30 लाख रुपए का लाभ दिया जाता है. इसमें दुर्घटना बीमा भी दिया जाता है. अकाउंट होल्डर को 1,00,000 रुपए का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपए का जनरल इंश्योरेंस {Genral Insurance} दिया जाता है. ऐसे में अगर खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है, तो 30,000 रुपए दिए जाते हैं. अगर इस हादसे में अकाउंट होल्डर {Account Holders}की मौत हो जाती है, तो एक लाख रुपए दिए जाते हैं, यानि कुल मिलाकर 1.30 लाख रुपए का फायदा मिलता है.
Jan Dhan Account कैसे खोले ?
प्रधानमंत्री जनधन योजना {Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana} के तहत खाता पब्लिक सेक्टर बैंकों में ज्यादा खोला जाता है. लेकिन, अगर आप चाहें तो प्राइवेट बैंक {Private Bank} में भी अपना जनधन अकाउंट खोल सकते हैं. अगर आपके पास कोई और सेविंग अकाउंट है तो आप उसे जनधन खाते{Jan Dhan Account} में भी बदल सकते हैं. भारत में रहने वाला कोई भी नागरिक, जिसकी उम्र 10 वर्ष या उससे ज्यादा है, जनधन खाता खुलवा {Open Jan Dhan Account} सकता है.
इन डाक्यूमेंट की पड़ती है जरूरत {Documents are required Jan Dhan Yoajan} ?
जनधन खाता {Jan Dhan Account}खुलवाने के लिए KYC के तहत दस्तावेजों का सत्यापन जरूरी है. इन डॉक्यूमेंट्स {Documents} के इस्तेमाल से जनधन खाता {Jan Dhan Account}खोला जा सकता है. आधार कार्ड, {Aadhaar Card} पैन कार्ड, {PAN Card} ड्राइविंग लाइसेंस, {Driving Licence} वोटर आईडी कार्ड,{Voter OD Card} पासपोर्ट, {Passport } मनरेगा जॉब कार्ड {Narega Job Card}.
जनधन अकाउंट में मिलेंगे ये फायदे
1. खाते में मिनिमम बैलेंस {Minimum Account Balance} रखने का झंझट नहीं.
2. सेविंग अकाउंट{Saving Account} जितना मिलता रहेगा ब्याज.
3. मोबाइल बैंकिंग{Mobile Banking} की सुविधा भी रहेगी फ्री.
4. हर यूजर्स को 2 लाख रुपए तक दुर्घटना बीमा कवर.
5. 10 हजार रुपये तक की ओवरड्रॉफ्ट सुविधा{OverDraft Facility}.
6. कैश निकालने और शॉपिंग के लिए रुपे कार्ड {Rupay Card} मिलता है.