Dividend Stock: हॉस्पिटल चलाने वाली कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने अपने शेयरधारकों के लिए 118 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड (Aster DM Healthcare Dividend ) देने की घोषणा की है. कल यानी 12 अप्रैल को कंपनी ने इस बात की जानकारी दी थी.
एस्टर डीएम हेल्थकेयर का शेयर एक साल में निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को यह स्टॉक एनएसई पर 2.47 फीसदी की तेजी के साथ 487 रुपये (Aster DM Healthcare Share) पर बंद हुआ. सालभर में शानदार रिटर्न देने के बाद अब कंपनी द्वारा डिविडेंड की घोषणा से निवेशकों को दोहरा लाभ होगा.
मौजूदा भाव की तुलना में देखें तो पात्र शेयरधारकों को हर शेयर पर होल्डिंग वैल्यू के 25 फीसदी के बराबर रिटर्न सिर्फ स्पेशल डिविडेंड से मिल जाने वाला है. एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड ने इस स्पेशल डिविडेंड के लिए 23 अप्रैल को रिकॉर्ड डेट सेट किया है. इसका मतलब है कि एस्टर डीएम के इस स्पेशल डिविडेंड का लाभ वे शेयरधारक उठा सकेंगे, जिनके पास 23 अप्रैल तक कंपनी के शेयर होंगे.
कंपनी के बोर्ड ने दी मंजूरी
एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने शेयर बाजारों को बताया कि कंपनी के बोर्ड ने स्पेशल डिविडेंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. स्पेशल डिविडेंड पर बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में मुहर लगाई गई. कंपनी ने बताया है कि डिविडेंड का भुगतान 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा.
क्यों दिया इतना बड़ा डिविडेंड
कंपनी ने हाल में बताया था कि गल्फ कारोबार बेचने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है. इस बिजनेस को बेचने से मिली रकम को कंपनी डिविडेंड बांटने पर खर्च करेगी. कंपनी को अंतरिम और स्पेशल डिविडेंड पर फैसला लेने वाली थी. इसी पर अब फैसला हो गया है. हालांकि, बोर्ड ने अंतरिम डिविडेंड नहीं देने का फैसला किया है.
साल भर में मल्टीबैगर रिटर्न
एस्टर डीएम हेल्थकेयर के शेयरों ने निवेशकों को खूब कमाई कराई है. पिछले एक साल में इस शेयर ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर का भाव 97.69 फीसदी चढा है. साल 2024 में इस शेयर में अब तक 20.56 फीसदी का उछाल आ चुका है. छह महीनों में इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत में करीब 46 फीसदी की बढोतरी हुई है. अगर हम बात पिछले एक महीने की करें तो इस अवधि में एस्टर हेल्थकेयर का स्टॉक 17.87 फीसदी मजबूत हुआ है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए Biharbreakingnews जिम्मेदार नहीं होगा.)