LPG Price Cut on 1st May 2024: मोदी सरकार ने आम लोगों को तोहफा दिया है। आज मई महीने का पहला दिन है। हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर की कीमतें तय होती है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है। कंपनियों ने सिलेंडर पर 20 रुपये कम किये हैं। कंपनियों नेे 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक ये बदले हुए रेट 1 मई 2024 से लागू कर दिए गए हैं।
कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक घटे
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 20 रुपए तक कम कर दिये हैं। दिल्ली में दाम अब 19 रुपए घटकर 1745.50 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में सिलेंडर के रेट 20 रुपए तक कम हुए। अब यहां सिलेंडर 1859 रुपए में मिलेगा। मुंबई में सिलेंडर 19 रुपए कम होकर 1698.50 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में सिलेंडर 1911 रुपए का हो गया है।
घरेलू सिलेंडर के दाम नहीं बदले
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803, कोलकाता में ₹829, मुंबई में ₹802.50 और चेन्नई में ₹818.50 में मिल रहा है। आम ग्राहकों के लिए दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये बनी हुई है जबकि उज्ज्वला के लाभार्थियों के लिए इसकी कीमत 603 रुपये है।
1 अप्रैल को ये थे कमर्शियल सिलेंडर के दाम
पिछले महीने 1 अप्रैल को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में करीब 30 रुपये से ज्यादा की कटौती हो गई थी। इस कटौती के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1 अप्रैल को 1764.50 रुपये हो गई थी। उससे पहले यानी मार्च में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1795 रुपये थी। 1 अप्रैल को कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1879 रुपये, मुंबई में 1717.50 रुपये, चेन्नई में 1930 रुपये थी