अगर आप को नया LPG गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) का कनेक्शन (Connection) लेना है तो इसके लिए अब आपको किसी भी गैस एजेंसी (Gas Agency)के दफ्तर नहीं जाना होगा।
सिर्फ एक मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिये आपको गैस कनेक्शन (Gas Connection) मिल जाएगा। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) (IOCL) ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि अब ग्राहक एक मिस्ड कॉल (Missed Call) देकर भी गैस कनेक्शन (Gas Connection) पा सकते हैं। आइए समझते हैं कि आप इसका फायदा उठा सकते हैं।
LPG New Connection
OCL की दी हुई जानकारी के अनुसार अब कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा और कंपनी के कर्मचारी (Employees) उनसे संपर्क करेंगे। इसके बाद एड्रेस प्रूफ (Adders Proof) और आधार (Aadhaar Card) के जरिए अपको गैस कनेक्शन (Gas Connection) मिल जाएगा। बता दें इसी नंबर के जरिए गैस रिफिल (Gas Refile) भी कराया जा सकता है। इसके लिए आपको बस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registerd Mobile Number) से कॉल करना होगा।
एड्रेस प्रूफ की तरह करेगा काम पुराना गैस कनेक्शन – Old gas connection will work as address proof
अगर आपके परिवार में किसी के पास कोई गैस कनेक्शन (Gas Connection) है और पता एक ही है तो भी आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक बार गैस एजेंसी (Gas Agency) जाना होगा और पुराने गैस कनेक्शन (Gas Connection)से जुड़े डॉक्यूमेंट्स दिखाकर वैरिफाई (Verify) कराना होगा। उसके बाद ही आपको उस पते पर गैस कनेक्शन (Gas Connection) मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें –
- खुशखबरी ! 5 रुपये के नोट को 1 लाख रुपये में बदलें, जानिए कैसे ?
- LPG Subsidy: खुशखबरी! रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी शुरू, इन ग्राहकों के खाते में 237 रुपये ट्रांसफर, ऐसे चेक करें सब्सिडी
- Sukanya Samriddhi Yojana Interest Rate 2021 ! सुकन्या समृद्धि योजना का नया ब्याज दर हुआ जारी , यहाँ देखे