अब गैस एजेंसी के चक्कर लगाना हुआ ख़त्म , सिर्फ एक मिस्ड कॉल से मिल जाएगा LPG कनेक्शन, यहाँ जाने कैसे ?

0
3164
सिर्फ एक मिस्ड कॉल से मिल जाएगा LPG कनेक्शन, यहाँ जाने कैसे
सिर्फ एक मिस्ड कॉल से मिल जाएगा LPG कनेक्शन, यहाँ जाने कैसे

अगर आप को नया LPG गैस सिलिंडर (LPG Gas Cylinder) का कनेक्शन (Connection) लेना है तो इसके लिए अब आपको किसी भी गैस एजेंसी (Gas Agency)के दफ्तर नहीं जाना होगा।

सिर्फ एक मिस्ड कॉल (Missed Call) के जरिये आपको गैस कनेक्शन (Gas Connection) मिल जाएगा। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड  (Indian Oil Corporation Limited) (IOCL) ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि अब ग्राहक एक मिस्ड कॉल (Missed Call) देकर भी गैस कनेक्शन (Gas Connection)  पा सकते हैं। आइए समझते हैं कि आप इसका फायदा उठा सकते हैं।

LPG New Connection

OCL की दी हुई जानकारी के अनुसार अब कनेक्शन के लिए ग्राहकों को 8454955555 पर मिस्ड कॉल करना होगा और कंपनी के कर्मचारी (Employees) उनसे संपर्क करेंगे। इसके बाद एड्रेस प्रूफ (Adders Proof) और आधार (Aadhaar Card) के जरिए अपको गैस कनेक्शन (Gas Connection) मिल जाएगा। बता दें इसी नंबर के जरिए गैस रिफिल (Gas Refile) भी कराया जा सकता है। इसके लिए आपको बस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registerd Mobile Number) से कॉल करना होगा।

एड्रेस प्रूफ की तरह करेगा काम पुराना गैस कनेक्शन – Old gas connection will work as address proof 

अगर आपके परिवार में किसी के पास कोई गैस कनेक्शन (Gas Connection) है और पता एक ही है तो भी आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक बार गैस एजेंसी (Gas Agency) जाना होगा और पुराने गैस कनेक्शन (Gas Connection)से जुड़े डॉक्यूमेंट्स दिखाकर वैरिफाई (Verify) कराना होगा। उसके बाद ही आपको उस पते पर गैस कनेक्शन (Gas Connection)  मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें – 

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.