Home Bihar News Indian Railways : बड़ी खबर,यूपी, बिहार, पंजाब के इन रूट्स पर चलेंगी...

Indian Railways : बड़ी खबर,यूपी, बिहार, पंजाब के इन रूट्स पर चलेंगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरा शेड्यूल

0

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने चण्डीगढ़ जं-गोरखपुर जं, बठिण्डा जं.-वाराणसी जं.,जम्मूतवी-बरौनी और फिरोज़पुर कैंट- जं- पटना जं.के बीच त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है.

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और इसी के साथ ट्रेनों में भीड़ भी बढ़ने लगी है. ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे अलग-अलग रेल रूट पर पूजा स्पेशल और फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. इसी कड़ी में रेलयात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने चण्डीगढ़ जंक्शन, गोरखपुर जंक्शन, बठिण्डा जंक्शन-वाराणसी जंक्शन,जम्मूतवी-बरौनी और फिरोजपुर कैंट- जंक्शन पटना जंक्शन के बीच त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है.

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के सीपीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि इन ट्रेनों के परिचालन से त्यौहारों के दिनों मे लोगों को सफर करने मे आसानी होंगी.

यहां देखें फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों कि लिस्ट:

गाड़ी संख्या 04518/04517 चण्डीगढ़ जं.-गोरखपुर जं.-चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)- गाड़ी संख्या 04518 चण्डीगढ़ जं.–गोरखपुर जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 02 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चण्डीगढ़ जं. से रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 06:20 बजे गोरखपुर जं. पहुचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04517 गोरखपुर जं-चण्डीगढ़ जं आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03 नवंबर 2023 से 01 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर जं. से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 02.10 बजे चण्डीगढ़ जं. पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं., मुरादाबाद जं. बरेली जं., लखनऊ, गोंडा जं. तथा बस्ती स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

गाड़ी संख्या 04530/04529 बठिण्डा जं.-वाराणसी जं.-बठिण्डा जं. आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे): गाड़ी संख्या 04530 बठिण्डा जं.-वाराणसी जं.आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांंक 05 नवंबर 2023 से 29 नवंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार और बुधवार को बठिण्डा जं.से रात्रि 08.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 05:30 बजे वाराणसी जं पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04529 वाराणसी जं.-बठिण्डा आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को वाराणसी जं. से रात्रि 20.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 19.10 बजे बठिण्डा जं. पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे रामपुरा फूल, बरनाला, धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर जं, मुरादाबाद, बरेली जं., लखनऊ तथा मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़) स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

गाड़ी संख्या 04646/04645 जम्मू तवी-बरौनी जं. -जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी (14 फेरे): गाड़ी संख्या 04646 जम्मू तवी – बरौनी जं. स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को जम्मू तवी से सुबह 05.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12:10 बजे बरौनी जं. पहुचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04645 बरौनी जं. -जम्मू तवी स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20 अक्टूबर 2023 से 01 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को बरौनी जं. से दोपहर 03.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.30 बजे जम्मू तवी पहुंचेगी. वानानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना,अम्बाला कैंट, सहारनपुर, लक्सर , मुरादाबाद, बरेली , सीतापुर जं, गोंडा, गोरखपुर , छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी तथा बछवारा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

गाड़ी संख्या 04678/04677 फिरोज़पुर कैंट-पटना- फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (12 फेरे): गाड़ी संख्या 04678 फिरोज़पुर कैंट –पटना आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25 अक्टूबर 2023 से 29 नवंबर 2023 तक प्रत्येक बुधवार को फिरोज़पुर कैंट से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 05:00 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 04677 पटना- फिरोज़पुर कैंट आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26 अक्टूबर 2023 से 30 नवंबर 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को पटना से शाम 18.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.40 बजे फिरोज़पुर कैंट पहुचेगी. वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे  कोट कपूरा जं., बठिण्डा जं,  रामपुरा फूल , धूरी जं, पटियाला, राजपुरा जं., अम्बाला कैंट, यमुनानगर-जगाधरी, सहारनपुर,मुरादाबाद,बरेली जं., लखनऊ, मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जं.(प्रतापगढ़), वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा जं. तथा दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

गाड़ी संख्या 05005/05006 गोरखपुर-अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल ट्रेन (14 फेरे): गाड़ी संख्या 05005 गोरखपुर -अमृतसर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20 अक्टूबर 2023 से 01 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को गोरखपुर से दोपहर 02:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 05006 अमृतसर- गोरखपुर स्पेशल दिनांक 21 अक्टूबर 2023 से 02 दिसंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को अमृतसर से दोपहर 12:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बुढ़वल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर,जगाधरी,अम्बाला कैंट, लुधियाना,जलंधर सिटी तथा ब्यास स्टेशनो पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version