Income Tax Rule में बदलाव से जुड़ी खबरों को Finance Minister Nirmala Sitharaman ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि यह पूरी तरह अटकलों पर आधारित है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि Lok Sabha Elections के बाद Income Tax Department कुछ नियमों में बदलाव की योजना बना रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक केंद्र की नई सरकार बनते ही ये बदलाव लागू हो जाएंगे। इस रिपोर्ट के बाद भारतीय शेयर बाजार बुरी तरह क्रैश हो गए और शुक्रवार, 3 मई को ट्रेडिंग के दौरान 30 शेयरों वाला BSE बेंचमार्क सेंसेक्स 1000 अंक से ज्यादा टूट गया।
क्या कहा वित्त मंत्री ने
वित्त मंत्री ने एक मीडिया चैनल की Income Tax नियमों के बदलाव के दावे वाली रिपोर्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया। इसके साथ ही लिखा- मैं हैरान हूं कि यह बातें कहां से आ रही हैं। इसे Finance Ministry से दोबारा जांच भी नहीं कराई गई। यह पूरी तरह से अफवाह है। Nirmala Sitharaman के इस ट्वीट के बाद मीडिया चैनल ने अपने एक्स अकाउंट से इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
क्या था रिपोर्ट में
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि नई सरकार के कार्यभार संभालने के बाद Income tax department टैक्स बेस में कमी को रोक सकता है। इसके साथ ही आयकर के दंड से जुड़े कानूनों में सुधार किया जा सकता है। इसके साथ ही रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि नई सरकार सभी एसेट पर यूनिफॉर्म टैक्स लागू करने की योजना बना रही है। वर्तमान में एसेट पर अलग-अलग टैक्स प्रावधान है।
किन निवेशकों को लगा डर
Uniform tax की योजना का इक्विटी निवेशकों पर नकारात्मक हो सकता था क्योंकि डेब्ट निवेशकों की तुलना में उन पर अनुकूल टैक्स लगाया जाता है। इस रिपोर्ट से निवेशक सहम गए और शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। शुक्रवार को सेंसेक्स 1,100 अंकों से अधिक गिर गया। वहीं, कारोबार के अंत में 733 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। भारी मुनाफावसूली के बीच शेयर बाजार में गिरावट से निवेशकों को 2.25 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी।