यूपी में मानसून को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पिछले 15 दिनों से भीषण उमस भरी गर्मी झेल रहे लोगों को अब राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज से 3 दिनों के लिए बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 जुलाई से 2 अगस्त के बीच यूपी के 23 जिलों में कम या ज्यादा बारिश हो सकती है।
इन जिलों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 30 जुलाई को देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोंडा, बलरामपुर, कुशीनगर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली, रामपुर, शाहजहाँपुर और हरदोई में मध्यम बारिश हो सकती है.
पूर्वी यूपी में भी बारिश के आसार हैं। पूर्वी यूपी के वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रयागराज, जौनपुर, चंदौली, रायबरेली, लखनऊ में भी बारिश हो सकती है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में सुस्त पड़ा मानसून फिर से सक्रिय होने वाला है। इसके चलते कई इलाकों में बारिश के आसार हैं। उम्मीद है कि आने वाले तीन से चार दिनों में यूपी के कई जिलों में बारिश होगी। जिससे तापमान में भी 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है।
हो सकती है बारिश
बता दें कि सोमवार को ही यूपी के कई जिलों में बादलों की आवाजाही देखी गई थी। माना जा रहा है कि बादलों की इस आवाजाही के बीच मंगलवार को कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है। यूपी में बारिश की उम्मीद तो है, लेकिन बिना बारिश के भी कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।.
इसे भी पढ़े-
- Petrol- Diesel Price: Fuel rates updated for Tuesday, not Noida; Petrol-diesel cheaper in Delhi
- Bank Charges List 2024 : सरकारी और प्राइवेट बैंक ग्राहकों से वसूलते हैं ये 8 चार्जेज, जानिए आपको चुकानी पड़ती है कितनी कीमत
- Bihar Reservation Act: बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण पर लगी रहेगी रोक, नीतीश सरकार को लगा सुप्रीम कोर्ट से झटका