Hathras Stampede: यूपी के हाथरस जिले में आज यानी मंगलवार को एक बड़ी घटना घटी। भोले बाबा सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई, जिससे वहां पहुंचे सैकड़ों लोग घायल हो गए। मरने वालों की संख्या 130 के पार हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने घटना की गहराई से जांच के निर्देश भी दिए हैं।
हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में बड़ा हादसा हुआ है। आयोजन स्थल के दूसरी तरफ सड़क से करीब छह फीट नीचे खेत की तरफ खेत का किनारा गड्ढानुमा है। भगदड़ में लोग उसमें गिरते रहे और मरते रहे। वहां बारिश के कारण पानी भरा हुआ था। खेत की मिट्टी भी गीली होने के कारण दलदल जैसी थी, जिससे लोग आगे नहीं बढ़ पा रहे थे।
ऐसे हुआ हादसा
जिले के सिकंदराराऊ से एटा रोड पर स्थित फुलेराई गांव में सत्संग के बाद बड़ा हादसा हो गया। सत्संग खत्म होने के बाद बाबा का काफिला निकालने के लिए एक हिस्से से भीड़ को रोका गया तो भगदड़ मच गई। इसमें 130 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, कई की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में यह संख्या और बढ़ सकती है।
मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए
इस बीच, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं। सीएम ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने दो मंत्रियों- मुख्य सचिव और डीजीपी को मौके पर भेजा है। एडीजी आगरा और कमिश्नर अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर हादसे के कारणों की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़े-
- Fixed Deposit Rate : ICICI बैंक ने FD पर बढ़ा दिया ब्याज! चेक करें नया ब्याज दर
- 7th Pay Commission : क्या बेसिक सैलरी में जुड़ेगा DA और DR? अभी महंगाई भत्ता 50% है..जाने पूरा डिटेल्स
- Property tax rules : दिल्ली में प्रॉपर्टी टैक्स का बदला नियम, 1 जुलाई से चेक पेमेंट नहीं कर सकेंगे भुगतान