SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! घर बैठे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 3 लाख रु फायदा, कैसे करें आवेदन

0
1317
SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! घर बैठे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 3 लाख रु फायदा, कैसे करें आवेदन
SBI ग्राहकों के लिए खुशखबरी ! घर बैठे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, मिलेगा 3 लाख रु फायदा, कैसे करें आवेदन

Kisan Credit Card: किसानों को और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार (Center Government) ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Kisan Credit Card Yojana) की शुरुआत की थी.

इस योजना के तहत किसानों को बहुत कम ब्याज पर 3-4 लाख रुपए तक का लोन (Loan) दिया जाता है. इस लोन की राशि को किसान अपनी खेती में लगा सकता है या बीज, खाद्य जैसी चीजें खरीद सकता है. अगर आपके पास भारतीय स्टेट बैंक (State bank of India) का खाता है तो आप घर बैठे ही किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credir Card) बनवा सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसकी प्रोसेस क्या है.

Kisan Credit Card Yojana KCC – किसान क्रेडिट कार्ड योजना 

SBI के खाते से कैसे करें आवेदन अगर आपके पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) का खाता है तो आफ योनो ऐप (YONO App) का इस्तेमाल कर इस आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको YONO agriculture platform पर जाकर किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card Apply) के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले फोन में एसबीआई योनो ऐप (SBI YONO App) डाउनलोड करना होगा. इसके अलावा आप एसबीआई (SBI) योनो की ऑनलाइन वेबसाइट (Online website) पर जाकर लॉगिन कर सकते हैं.

वेबसाइट पर ये करें काम – Do this work on website

सबसे पहले एसबीआई योनो (SBI YONO) की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें. इस वेबसाइट को खोलने के बाद आपको कृषि का विकल्प दिखेगा. इस विकल्प पर जाने के बाद आपको खाता वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना होगा. इसके बाद आपको किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) समीक्षा अनुभाग पर जाना होगा. इसके बाद आवेदन (Application) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और पेज पर मांगी गई सभी जानकारी भरनी होगी. जानकारी देते ही आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.

क्या है Kisan Credit Card?

किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बैंक जारी करते हैं. सरकार का मकसद किसानों को खेती से जुड़ी चीजों जैसे-खाद, बीज, कीटनाशक इत्यादि की खरीद करने के लिए लिए कर्ज उपलब्ध कराना है. दूसरा मकसद, किसानों को साहूकारों से कर्ज लेने की जरूरत न पड़े, जो मनमाने ब्याज (Interest) की वसूली करते हैं. किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) के तहत लिया जाने वाला कर्ज 2-4 प्रतिशत तक सस्ता होता है, बशर्ते लोन को समय पर चुका दिया जाए.

क्या देखते हैं बैंक – What do banks see?

लोन (Loan) देने से पहले बैंक आवेदक किसान का सत्यापन करते हैं. इसमें देखा जाता है कि वो किसान है भी या नहीं. फिर उसका राजस्व रिकॉर्ड चेक किया जाता है. पहचान के लिए आधार,(Aadhaar) पैन (PAN Card) और फोटो ली जाती है. इसके बाद एक एफीडेविट (Affidavit) लिया जाता है कि किसी और बैंक (Bank) पर तो बकाया नहीं है.

फीस और चार्ज में दी छूट- Rebate given in fees and charges

सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card fees) बनवाने पर लगने वाली फीस और चार्ज में भी छूट दी है. दरअसल, केसीसी (KCC) बनवाने में 2 से 5 हजार रुपए तक का खर्च आता है. सरकार के निर्देश पर इंडियन बैंक एसोसिएशन (Indian Bank Association) ने एडवाइजरी (Advisory) जारी कर बैंकों से फीस और चार्ज में छूट देने को कहा था.

यह भी पढ़ें –

LIC Jeevan Akshay Plan: सिर्फ एक क़िस्त जमा कर, पाए हर महीनें 20000 रुपये पेंशन , प्लान डिटेलGovernment जबरदस्त स्कीम ! सिर्फ छोटी सी निवेश, आपकी बेटी की शादी के लिए बना देगी 65 लाख रूपये, जाने क्या है स्कीम ?Gas Cylinder Online Booking: मैसेज से बुक कराएं गैस सिलेंडर, और पाए ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.