इसके साथ ही रेल मंत्री ने रेलवे की कई बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धियों की भी जानकारी दी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आजादी के बाद 2014 तक भारत के रेलवे नेटवर्क में कुल 125 किलोमीटर लंबी सुरंगें थीं, जबकि 2014 से लेकर अब तक 460 किलोमीटर लंबी नई सुरंगों का निर्माण किया गया है।
Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने की पूरी कोशिश कर रहा है. रेलवे में वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम लगाने के लिए रेलवे बड़ी योजना बना रहा है. संसद में रेलवे से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कई अहम जानकारियां दीं.
रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेनों में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीटों के हिसाब से टिकट दिए जाएंगे। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे की कोशिश है कि ट्रेनों में जितनी सीटें उपलब्ध हैं, उतने ही टिकट दिए जाएं। ताकि ट्रेन में कन्फर्म सीट वाले यात्रियों को वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की वजह से असुविधा का सामना न करना पड़े।
इसके साथ ही रेल मंत्री ने रेलवे की कई बड़ी और महत्वपूर्ण उपलब्धियों की भी जानकारी दी। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आजादी के बाद 2014 तक भारत के रेलवे नेटवर्क में कुल 125 किलोमीटर लंबी सुरंगें थीं। 2014 से अब तक 460 किलोमीटर लंबी नई सुरंगें बनाई गई हैं। उन्होंने कहा कि आज भारतीय रेल के बेड़े में 56 हजार जनरल और स्लीपर कोच हैं, जबकि एसी कोच की संख्या 23 हजार है।
रेल मंत्री ने कहा कि कोलकाता मेट्रो रेल परियोजना में ऐतिहासिक काम हुआ है। 1972 में इसकी शुरुआत हुई थी और 2014 तक यानी 42 साल में कुल 28 किलोमीटर काम हुआ है। जबकि 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से 10 साल में कोलकाता मेट्रो में 38 किलोमीटर काम हुआ है।
रेलवे का सुरक्षा पर विशेष ध्यान: अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा को बताया कि रेलवे सुरक्षा पर बहुत ध्यान दिया जा रहा है। कई तकनीकी बदलाव किए गए हैं। भारतीय रेलवे लंबी रेल, इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, फॉग सेफ्टी डिवाइस आदि कई बड़े कदम उठाकर लगातार सुधार कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत रेलवे का बड़ा निर्यातक बन गया है।
ऑस्ट्रेलिया को मेट्रो कोच निर्यात करने के अलावा हमारा देश यूनाइटेड किंगडम, सऊदी अरब और फ्रांस को रेलवे कोच तथा मैक्सिको, स्पेन, जर्मनी, इटली को परिचालन उपकरण निर्यात कर रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बिहार में बने इंजन और तमिलनाडु में बने पहिए पूरी दुनिया में चलेंगे।
UPI Payment : UPI और RuPay कार्ड से पेमेंट करने वालों के लिए बड़ी खबर