Gold Silver Rate : पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। अब खरमास भी खत्म हो गया है और ब्याह शादियों का समय आने वाला है। अगर आप भी इन दिनों सोने या चांदी में निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है, क्योंकि आज दूसरे दिन सोने और चांदी की कीमतों (aaj ka gold rate ) में गिरावट देखी गई है।
खरमास खत्म होते ही सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने और चांदी की डिमांड बढ़ती नजर आ रही है। अब इन दिनों सोना चांदी (Gold Silver Latest Rate) के भाव में लगातार बदलाव का सिलसिला जारी है। पिछले कई दिनों के उछाल के बाद आज दो दिन से लगातार इनकी कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है।सोना खरीददारों ने भी इन दो दिनों में राहत की सांस ली है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 16 जनवरी (Gold-Silver Price Today) को आपके शहर में सोना और चांदी के भाव क्या चल रहे हैं।
डाउन हुए सोने के भाव-
सोने-चांदी की कीमतों (gold silver rate) में दो दिनों से नरमी देखी जा रही है। आज सर्राफा बाजार में शुद्ध सोने की कीमतें गिरकर 78845 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई हैं। इसके अलावा गहने बनवाने के लिए 22 कैरेट सोने का यूज किया जाता है। अगर जेवराती सोने के कीमतों की बात करें तो आज जयपुर के सर्राफा बाजार में इसके भाव (Gold price) 72290 रुपए प्रति दस ग्राम पर बने हुए हैं। अभी आपके पास सोना सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। एक्सपर्टस के अनुसार आने वाले दिनों में मांग बढ़ने के साथ ही इनकी कीमतों में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
चांदी की कीमतें गिरी धड़ाम-
सोने के अलावा चांदी की बात करें तो पिछले तीन दिनों से चांदी के भावों में स्थिरता बनी हुई थी। इनकी कीमतें स्थिर रहने के बाद आज 16 जनवरी को चांदी के भावों (sona chandi ka bhav) में रिकॉर्ड तोड़ गिरावट दर्ज की गई है, आज 16 जनवरी को चांदी के भाव में 1500 रुपए की गिरावट आई है। जिसके बाद आज चांदी की कीमतें 91,600 रुपए प्रति किलो हो गई हैं, लेकिन एक्सपर्टस के अनुसार चांदी (Chandi ke latest Rate) के दामों में बढ़ोतरी के चलते इसकी कीमतें एक बार फिर लाख के पार जा सकती हैं।
जानें इन प्रमुख शहरों में सोने के रेट –
शहर का नाम 22 कैरेट 24 कैरेट 18 कैरेट
चेन्नई में सोने का भाव 72130 78710 59580
मुंबई में सोने का भाव 72130 78710 59010
दिल्ली में सोने का भाव 72280 78840 59140
गुरुग्राम में सोने का भाव 72280 78840 59140
चंडीगढ़ में सोने का भाव 72280 78840 59140
कोलकाता में सोने का भाव 72130 78710 59010
अहमदाबाद में सोने का भाव 72180 78740 59050
जयपुर में सोने का भाव 72290 78845 59150
पटना में सोने का भाव 72180 78740 59070
लखनऊ में सोने का भाव 72280 78840 59140
गाजियाबाद में सोने का भाव 72280 78840 59140
नोएडा में सोने का भाव 72280 78840 59140
अयोध्या में सोने का भाव 72280 78840 59140
8th Pay Commission : सरकारी कर्मचारियों की हो गई बल्ले-बल्ले! कैबिनेट ने 8वें वेतन आयोग को दी मंजूरी