FREE New PAN Card Apply: अब मुफ्त में बनाये पैन कार्ड नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरुरत , ऐसे करें अप्लाई ?

0
5933
FREE New PAN Card Apply: अब मुफ्त में बनाये पैन कार्ड नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरुरत , ऐसे करें अप्लाई ?
FREE New PAN Card Apply: अब मुफ्त में बनाये पैन कार्ड नहीं पड़ेगी किसी डॉक्यूमेंट की जरुरत , ऐसे करें अप्लाई ?

PAN Card Apply :पैन कार्ड सभी तरह के फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन (Financial Transection) के लिए एक जरूरी दस्तावेज है. इसमें 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक पैन नंबर (Alphanumeric pan number) रहता है.

अगर किसी का पैन कार्ड (PAN Card) खो जाए तो उसे कई तरह की परेशानी हो सकती है. पिछले दिनों केंद्र सरकार (Center Government) ने सभी नागरिकों के लिए पैन को आधार(Aadhaar) से लिंक करना भी जरूरी कर दिया. अगर किसी के पास आधार कार्ड (Aadhaar Card) है तो बिना किसी खर्च के उसे पैन कार्ड मिल सकता है. आधार बेस्ड केवाईसी (Aadhaar-based e-KYC) का इस्तेमाल करने पर पैन कार्ड (PAN Card: तुरंत जारी किया जाएगा.

बिना आधार ई-केवाईसी के पैन अप्लाई करने का स्टेप्स – Steps to apply PAN without Aadhar e-KYC

  • नए इनकम टैक्स पोर्टल (Income Tax Portal) पर विजिट करें और यहां इंस्टैंट पैन पर जाएं.
  • यह फैसिलिटी लगभग रियल टाइम के आधार पर ई-पैन(e-PAN) प्रदान करती है और यह पीडीएफ फॉर्मेट (PDF Formate) में आता है.
  • इसके बाद ई-पैन पर क्लिक करें.
  • इस सुविधा के जरिए यूजर को लगभग रियल टाइम के आधार पीडीएफ फॉर्मेट में ई-पैन मिल सकता है.
  • अब अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) दर्ज करें और उस बॉक्स को चेक करें जिसमें कहा गया है कि मैं इसकी पुष्टि करता हूं और आयकर विभाग (Income Tax Department) निम्नलिखित प्वाइंट्स के लिए आपकी सहमति मांगेगा.
  • मुझे कभी भी पैन अलॉट नहीं किया गया.
  • मेरा एक्टिव मोबाइल नंबर आधार से लिंक है.
  • मेरे जन्म का पूरा डीटेल आधार पर अवेलबल है.
  • परमानेंट अकाउंट नंबर के आवेदन की तिथि के अनुसार मैं नाबालिग नहीं हूं.
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
  • इसके बाद 15 अंकों का एक्नॉलेजमेंट नंबर जेनरेट होगा. अब आपके नए बनाए गए पैन कार्ड की एक कॉपी आपके आधार कार्ड से जुड़ी ईमेल आईडी पर भेजी जाएगी.

इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में कुछ दिन लग सकते है. वहीं कोई भी नए आयकर पोर्टल (Income tax Portal) में एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgment number) का इस्तेमाल करके पैन की स्टेट्स (PAN Card Status) जांच कर सकता है.

ऐसे करे इंस्टैंट पैन आवेदन के स्टेटस की जांच – How to check the status of instant PAN application –

अपने पैन अप्लीकेशन की स्थिति (PAN Application Status) को ट्रैक करने के लिए एक्नॉलेजमेंट नंबर (Acknowledgment number) का इस्तेमाल करें. ‘आधार के माध्यम से तत्काल पैन’ लिंक पर क्लिक करें और ‘पैन की स्टेट्स (PAN Status) चेक करें’ लिंक पर क्लिक करें. आधार नंबर (Aadhaar Number Submit) सबमिट करने के बाद आधार नंबर से जुड़े मोबाइल नंबर (Mobile Number) पर आए ओटीपी को दर्ज करें. आखिर में पैन अप्लीकेशन स्टेट्स (PAN Application Status) को चेक करें.

यह भी पढ़ें –

Pensioners खुशखबरी ! Life Certificate को लेकर मिली बड़ी राहत, देखें !Post Office Best RD Plan: इस पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम आपको मिलेंगे 18 लाख रुपये, जानें कैसे शुरू करें ?Best Fixed Deposit Interest Rate ! ये बैंक दे रहा है फिक्स्ड डिपाजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें फटाफट

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.