एयर इंडिया ने घोषणा की है कि जिन रक्षा कर्मियों ने एयर इंडिया या फिर एयर इंडियाए एक्सप्रेस में 31 मई 2025 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक किए हैं. वो अगर इस टिकट को कैंसिल करते हैं तो उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा.
पहलगाम अटैक के ठीक 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादियों से ऑपरेशन सिंदूर के तहत अपना बदला ले लिया है. इसी को देखते हुए भारत सरकार ने अस्थायी हवाई क्षेत्र पर रोक लगा दिया है. जिस वजह से कई फ्लाइट्स कैंसिल भी हुई हैं. इसमें अगर आपकी भी फ्लाइट कैंसिल हुई है तो यह खबर आपके की हो सकती है. क्योंकि इंडिगो ने श्रीनगर आने-जाने वाली सभी उड़ानों के लिए टिकट बदलने और कैंसिल करने के फीस पर पूरी छूट दे दी है. यह छूट अब 22 अप्रैल, 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग के लिए 22 मई, 2025 तक के ट्रैवल पर लागू होगी.
कैंसिल फीस पर पूरी छूट
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, “अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए और उनकी ट्रैवल प्लान में बदलावों के प्रयासों को जारी रखते हुए, हम 22 अप्रैल 2025 को या उससे पहले की गई बुकिंग के लिए श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए यात्रा में बदलाव और कैंसिल फीस की पूरी छूट 22 मई 2025 तक दे रहे हैं.
#6EUpdate: Bookings made on or before 8th May 2025 are eligible for change/cancellation fee waiver for travel until 22nd May 2025 to and from #Srinagar, #Jammu, #Amritsar, #Leh, #Chandigarh, #Dharamshala, #Bikaner, #Jodhpur, #Kishangarh & #Rajkot.
— IndiGo (@IndiGo6E) May 8, 2025
इंडिगो में ऐसे करें रिफंड के लिए अप्लाई
सबसे पहले आपको कंपनी की वेबसाइट https://www.goindigo.in/plan-b.html पर जाना है. इसके बाद पीएनआर डिटेल्स भरनी है.अपना पीएनआर/बुकिंग नंबर और ईमेल आईडी/ लास्ट नेम भरें. फिर आप चेंज फ्लाइट या फिर कैंसल फ्लाइट के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. इसके बाद आप अपनी फ्लाइट का टाइम और डेट बदल सकते हैं या कैंसिल कर सकते हैं और रिफंड का प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं.
जवानों के लिए एयर इंडिया की खास पेशकश
एयर इंडिया ने घोषणा की है कि जिन रक्षा कर्मियों ने एयर इंडिया या फिर एयर इंडियाए एक्सप्रेस में 31 मई 2025 तक की यात्रा के लिए टिकट बुक किए हैं. वो अगर इस टिकट को कैंसिल करते हैं तो उन्हें पूरा पैसा वापस मिलेगा.
अगर सेना के जवान या फिर जवान यात्रा को रिशेड्यूल करके डेट बदलना चाहते हैं तो उन्हें 30 जून 2025 तक एक बार ये बदलाव करने वो भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के बदलने की सुविधा दी जाएगी. एयर इंडिया ने कहा ये कदम देश की सेना की निस्वार्थ सेवा और कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण के सम्मान में उठाया है. बता दें, एयर इंडिया ने ये घोषणा उस समय कि जब भारतीय सेना ने बुधवार को पाकिस्तान और POK में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए.
#TravelUpdate: The affected passengers can opt for a full refund or an alternate flight (as per availability) through https://t.co/Qu3bOTyk2z or via our 24/7 customer care helpline +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600. https://t.co/EK1LYbgSGL
— SpiceJet (@flyspicejet) May 7, 2025
स्पाइसजेट ने 10 मई तक उड़ानें रद्द कीं
स्पाइसजेट ने पुष्टि की है कि लेह, श्रीनगर, जम्मू, धर्मशाला, कांडला और अमृतसर के लिए उसकी उड़ानें 10 मई, 2025 को सुबह 5:29 बजे तक रद्द कर दी गई हैं. एयरलाइन ने यात्रियों के लिए फुल रिफंड नीति की घोषणा की है. स्पाइसजेट ने एक्स पर कहा, “प्रभावित यात्री http://changes.spicejet.com या हमारे 24/7 ग्राहक सेवा हेल्पलाइन +91 (0)124 4983410/+91 (0)124 7101600 के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं.