Petrol pump digital payment banned: अब से आप पेट्रोल और डीजल भराने के लिए ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे. बिना कैश के आपको यहां पेट्रोल नहीं मिलेगा. आइए आपको बताते हैं कि ये फैसला क्यों लिया गया है.
Petrol pump digital payment banned: भारत में हर रोज करोड़ों वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आते हैं. इनमें कई तरह के वाहन शामिल हैं. जिनमें से ज्यादातर पेट्रोल और डीजल से चलते हैं. अगर भारत में रोजाना की बात करें तो देश में हर रोज करोड़ों लीटर पेट्रोल और डीजल की खपत होती है. इसके लिए देश के लगभग सभी शहरों में पेट्रोल पंप बनाए गए हैं.
जहां लोग पेट्रोल-डीजल भरवाते हैं और पेमेंट करते हैं। पहले लोगों को सिर्फ कैश पेमेंट करना होता था। तो वहीं अब लोगों के पास डिजिटल पेमेंट का भी ऑप्शन है। लेकिन अब से देश के इस शहर में पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए आप ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे। यहां आपको बिना कैश के पेट्रोल नहीं मिलेगा। आइए आपको बताते हैं कि आखिर ये फैसला क्यों लिया गया है।
नागपुर में बिना कैश के नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल
अगर आप नागपुर में रहते हैं और आपको हर रोज वाहन से सफर करना पड़ता है तो यह खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि नागपुर में पेट्रोल पंपों की ओर से पेट्रोल और डीजल भरवाने को लेकर बड़ा बदलाव किया जा रहा है। दरअसल, विदर्भ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 10 तारीख के बाद कोई भी पेट्रोल पंप आपको ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं देगा।
इस वजह से लिया गया फैसला
जहां देश और दुनिया आधुनिकता की ओर बढ़ रही है, वहीं सरकार खुद डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। लेकिन अब नागपुर में पेट्रोल पंपों पर डिजिटल पेमेंट नहीं हो पाएगा। दरअसल, साइबर फ्रॉड और बैंक अकाउंट सीज होने जैसी घटनाओं के चलते यह फैसला लिया गया है।
इस बारे में विदर्भ पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि कई बार साइबर अपराधी फर्जी डिजिटल ट्रांजेक्शन करके पेट्रोल भरवा लेते हैं।
और इसके बाद नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर अपना अकाउंट ब्लॉक करवा लेते हैं। जिसकी वजह से पेट्रोल पंप मालिकों के बैंक अकाउंट भी फ्रीज हो गए हैं। इससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है। इस वजह से अब सिर्फ नकद भुगतान का ही विकल्प दिया जाएगा।