DA Hike Update :कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा (dearness allowance) किया गया था, जिसकी वजह से कर्मचारियों को मिल रहे महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी हुई है। महंगाई भत्ते के अलावा भी कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों को दो अन्य भत्तों का लाभ दिया जा रहा है। आइए विस्तार से जानते हैं इस बारे में।
7th pay Commission केंद्र सरकार ने दिवाली पर अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्तों में बढ़ोतरी की थी। महंगाई भत्ते के अलावा भी कर्मचारियों को कई अन्य भत्तों के फायदे दिये जा रहे हैं। इससे कर्मचारियों (government employees Update) को आर्थिक रूप से काफी फायदा हुआ है। अब हाल ही में कर्मचारियों के हित में कदम उठाते हुए दो और भत्तों में केंद्र सरकार ने इजाफा किया है। वहीं इनका लाभ उठाने का तरीका भी काफी सरल है।
इन भत्तों में की बढ़ोतरी-
सरकारी कर्मचारियों के लिए राहत की खबरें लगातार आ रही हैं। पहले सरकार की ओर से कर्मचारियों को मिल रहे महंगाई भत्ते (dress allowance) में बंपर बढ़ोतरी कर गई और अब दो अन्य भत्तों में इजाफा किया गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) के द्वारा कर्मचारियों के लिए dress allowance और नर्सिंग अलाउंस (nursing allowance) के अंदर 25 प्रतिशन की बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है। मंत्रालय की ओर से ये घोषणा डीए में बढ़ोतरी के बाद की गई थी। सरकार के इस फैसले के तहत कर्मचारियों को मिलने वाले अन्य भत्तों के तहत होने वाले इजाफे को देखते हुए ही लिया गया है।
इन कर्मचारियों को मिलेगा दोनों भत्तों का लाभ-
अगर सरकार की ओर से जारी की गई नॉटिफिकेशन के हिसाब से बात करें तो सरकार की ओर से इन दोनों ही भत्तों यानी ड्रेस अलाउंस (dress allowance) और नर्सिंग अलाउंस (nursing allowance) में संशोधन किया गया है। इसका लाभ केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश के तहत आने वाले सभी तरह के अस्पतालों के लिए जारी है। इन सरकारी अस्पतालों के अलावा भी एम्स नई दिल्ली, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ और जेआईपीएमईआर पांडिचेरी में लागू होगा। इन संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों को इन भत्तों का लाभ मिलेगा।
DA अब बढ़कर हुआ 53 प्रतिशत-
अक्टूबर में केंद्र सरकार (Central government news) की ओर से कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 50 प्रतिशत (DA hike) से ज्यादा कर दिया था। यह 53 प्रतिशत तक पहुंच गया है। सरकार की ओर से ये फैसला देश में बढ़ रही महंगाई और अन्य खर्चों को देखकर ही लिया गया है। सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों को जीवन-यापन में आसानी होगी।
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से जनवरी 2024 में डीए और डीआर बढ़ाया (DA/DR Hike) गया था। जिसके तहत कर्मचारियों के मिल रहे डीए और डीआर में 4 फिसदी तक की बढ़ोतरी की थी। वहीं बाकी के 13 प्रमुख भत्तों में कर्मचारियों के लिए 25 फिसदी की बढ़ोतरी की गई थी।