DA Hike : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली से अपने राज्य के सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है।
इसके साथ ही उन्होंने इस त्योहार पर सरकारी कर्मचारियों को बोनस देने का भी फैसला किया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3% की बढ़ोतरी की है। सरकार द्वारा की गई इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 53% हो जाएगा। महंगाई भत्ते में की गई बढ़ोतरी का भुगतान जुलाई 2024 से किया जाएगा।
14.82 लाख कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के करीब 14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों, शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को बोनस देने का ऐलान किया था। सरकार की ओर से बुधवार को बोनस का ऐलान किया गया था, जिसके बाद देर शाम वित्त विभाग की ओर से आदेश भी जारी कर दिया गया।
कितनी बोनस राशि हाथ में आएगी
वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 30 दिन के अर्जित अवकाश के बराबर बोनस दिया जाएगा। इस लिहाज से प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपये का बोनस मिलेगा। इस बोनस की 75 फीसदी राशि कर्मचारी भविष्य निधि (GPF) खाते में जमा होगी।
वहीं, 25 फीसदी का भुगतान नकद किया जाएगा। जीपीएफ में 75 फीसदी राशि जमा होने के बाद सरकारी कर्मचारियों को 1727 रुपये का नकद भुगतान किया जाएगा। वहीं, जो कर्मचारी जीपीएफ का सदस्य नहीं है, उसे यह पैसा राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के रूप में या पीपीएफ में जमा करना होगा।
Post Office की ये 5 बचत योजनाएं दे रही हैं FD से ज्यादा ब्याज, जानें ब्याज दरें और फायदे