Home Business Credit Card Benefits : क्रेडिट कार्ड में छुपे होते हैं ये 10...

Credit Card Benefits : क्रेडिट कार्ड में छुपे होते हैं ये 10 बेनेफिट्स, आप शायद नहीं जानते होंगे

0
Credit Card Benefits : क्रेडिट कार्ड में छुपे होते हैं ये 10 बेनेफिट्स, आप शायद नहीं जानते होंगे

Credit Card Benefits: यहां हम आपको क्रेडिट कार्ड के ऐसे छुपे हुए 10 बेनिफिट्स के बारे में बता रहे हैं जो ज्यादातर क्रेडिट कार्डहोल्डर इस्तेमाल नहीं करते हैं या बहुत यूजर्स को इसके बारे में जानकारी नहीं है.

Credit Card Benefits: देश में क्रेडिट कार्ड का चलन बढ़ रहा है. इसका इस्तेमाल लोग छोटे से लेकर बड़े लेन-देन के लिए करते है. ज्यादातर लोग केवल कैशबैक, रिवॉर्ड पॉइंट्स और ईएमआई ऑप्शन पर फोकस करते हैं. लेकिन कई ऐसी सुविधाएँ हैं जिनका कार्डहोल्डर्स इस्तेमाल नहीं करते या ध्यान नहीं देते या जानकारी नहीं है.

अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो इसके हिडन बेनिफिट्स को जानने का समय आ गया है. आज हम आपको क्रेडिट कार्ड के ऐसे छुपे हुए 10 बेनिफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं.

1. रिवॉर्ड पॉइंट्स की एक्सपायरी-(Expiry of Reward Points)

जब भी आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कोई लेन-देन करते हैं, तो आपको पॉइंट्स मिलते हैं. आप इन पॉइंट्स का इस्तेमाल वाउचर, फ्लाइट टिकट या शॉपिंग पर छूट के लिए कर सकते हैं. हालांकि, कई क्रेडिट कार्ड यूजर्स अपने पॉइंट्स को एक्सपायर होने से पहले उन्हें रीडिम करना भूल जाते हैं.

2. इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन कंट्रोल-(International transaction control)

आपको अपने क्रेडिट कार्ड पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को इनेबल या डिसेबल करने की सुविधा मिलती है. यह ऑनलाइन बैंकिंग, मोबाइल ऐप या कस्टमर सर्विस के जरिए किया जा सकता है. यह धोखाधड़ी को रोकने के लिए एक अच्छा फीचर है.

3. कॉन्टैक्टलेस पेमेंट-(Contactless Payment)

क्रेडिट कार्ड में टैप-एंड-पे ट्रांजैक्शन की सुविधा होती है. ये फीचर्स सुरक्षा और सुविधा को बढ़ाते हैं. हालांकि, कई लोग अभी भी अपने कार्ड को इंसर्ट करते हैं या डिटेल मैन्युअल रूप से दर्ज करते हैं. इससे धोखाधड़ी का खतरा बढ़ जाता है. कॉन्टैक्टलेस पेमेंट कार्ड स्किमिंग के जोखिम को कम करते हैं.

4. बैलेंस ट्रांसफर की सुविधा-(Balance transfer facility)

क्रेडिट कार्ड का बकाया बैलेंस दूसरे क्रेडिट कार्ड पर ट्रांसफर करके क्रेडिट कार्ड बिल का पेमेंट किया जा सकता है. आप अपने क्रेडिट कार्ड का एक्सेस बैलेंस दूसरे क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके चुका सकते हैं. आमतौर पर कम ब्याज दर वाले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल दूसरे क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट करने के लिए किया जाना चाहिए. हालांकि, कार्डधारकों को ध्यान रखना चाहिए कि एक कार्ड से दूसरे कार्ड में बैलेंस ट्रांसफर करने पर चार्ज भी लगता है.

5. कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस-(Complimentary airport lounge access)

कई क्रेडिट कार्ड एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा फ्री में देते हैं. इससे यात्री आरामदायक सीटिंग, फ्री वाई-फाई और फ्री भोजन का आनंद ले सकते हैं. हालांकि, कई यूजर्स यह नहीं चेक करते कि उनके कार्ड में यह बेनिफिट शामिल है या नहीं.

6. फ्यूल सरचार्ज छूट-(Fuel Surcharge Waiver)

कई क्रेडिट कार्ड पेट्रोल पंपों पर 1% फ्यूल सरचार्ज माफी की सुविधा देते हैं. कई लोग फ्यूल पेमेंट के लिए अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल यह सोचकर नहीं करते कि इसमें हिडन चार्ज होंगे. लेकिन अगर आपके कार्ड में यह सुविधा है, तो आप अपने फ्यूल खर्च को कम कर सकते हैं.

7. बुकिंग के लिए कंसीयज सर्विसेज-(Concierge Services for Bookings)

कई क्रेडिट कार्ड कंसीयज सर्विस की सुविधा देते हैं. इसका मतलब है कि आप अपने कार्ड कंपनी को कॉल करके फ्लाइट बुक कर सकते हैं, रेस्टोरेंट में सीट रिजर्व कर सकते हैं या इवेंट टिकट खरीद सकते हैं.

8. फैमिली के लिए फ्री ऐड-ऑन कार्ड-(Free add-on card for family)

कुछ क्रेडिट कार्ड आपको फैमिली मेंबर्स के लिए फ्री ऐड-ऑन कार्ड लेने की सुविधा देते हैं. ये कार्ड एक ही क्रेडिट लिमिट शेयर करते हैं और समान बेनिफिट्स प्रदान करते हैं.

9. बड़े खरीदारी पर नो-कॉस्ट ईएमआई-(No-cost EMI on big purchases)

कई लोग महंगे सामान की पूरी कीमत एक साथ चुका देते हैं. लेकिन कई क्रेडिट कार्ड पार्टनर स्टोर्स पर नो-कॉस्ट ईएमआई की सुविधा देते हैं.

10. क्रेडिट कार्ड पर इंश्योरेंस कवर-(Insurance cover on credit card)

कई क्रेडिट कार्ड यूज्सर्स को फ्री इंश्योरेंस बेनिफिट्स की सुविधा देते हैं. इनमें एक्सीडेंटल डेथ कवर, खोए हुए कार्ड की लायबलिटी प्रोटेक्शन या ट्रैवल इंश्योरेंस शामिल हो सकते हैं.

HDFC Bank ग्राहको के लिए बड़ी खबर! इस दिन नहीं कर सकेंगे UPI सर्विस का उपयोग…..!

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version