Rules for the Cheque : चेक का इस्तेमाल सालों से पैसों के लेन-देन के लिए किया जाता रहा है। चेक का इस्तेमाल कई तरह से भी किया जाता है। ऐसा ही एक तरीका है चेक के पीछे साइन करना। आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग चेक के पीछे साइन करते हैं और कई लोग चेक के पीछे साइन नहीं करते। तो क्या किसी खास परिस्थिति में चेक के पीछे साइन करना जरूरी है या फिर लोग यूं ही चेक के पीछे साइन नहीं करते? आइए जानते हैं।
बियरर चेक में ऐसा होता है अगर आपका चेक बियरर चेक है तो उसके पीछे साइन करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसे चेक पर किसी का नाम नहीं लिखा होता है। ऐसे में दिक्कत यह हो सकती है कि चेक लाने वाले को वह कहीं पड़ा मिल गया हो। ऐसे में बैंक खुद को बचाने के लिए चेक लाने वाले व्यक्ति से चेक के पीछे साइन करवा लेता है। इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि चेक से निकाला गया पैसा चेक लाने वाले व्यक्ति को ही दिया गया है और अगर उस चेक को किसी अनजान व्यक्ति ने भुनाया है तो उसमें बैंक की कोई भूमिका नहीं है।
बियरर चेक में ऐसा होता है
अगर आपका चेक बियरर चेक है तो उसके पीछे साइन करना जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार ऐसे चेक पर किसी का नाम नहीं लिखा होता है। ऐसे में दिक्कत यह हो सकती है कि चेक लाने वाले व्यक्ति को वह कहीं पड़ा मिल गया हो। ऐसे में बैंक खुद को बचाने के लिए चेक लाने वाले व्यक्ति से चेक के पीछे साइन करवा लेता है। इससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि चेक से निकाली गई रकम चेक लाने वाले व्यक्ति को ही दी गई है और अगर उस चेक को किसी अनजान व्यक्ति ने भुनाया है तो उसमें बैंक की कोई भूमिका नहीं है।
बैंक कब मांगते हैं एड्रेस प्रूफ?
कुछ ऐसे मामले होते हैं जिनमें बैंक बियरर चेक के साथ आने वाले व्यक्ति का एड्रेस प्रूफ मांगता है। ऐसा खास तौर पर तब होता है जब चेक की रकम बड़ी होती है। ऐसे में बैंक बियरर चेक के साथ आने वाले व्यक्ति का एड्रेस प्रूफ मांगता है ताकि भविष्य में अगर कोई धोखाधड़ी होती है तो उस व्यक्ति से संपर्क किया जा सके या उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
कब हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती?
ऑर्डर चेक के मामले में चेक के पीछे हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती है। ऑर्डर चेक में पैसा केवल उसी व्यक्ति को दिया जाता है जिसका नाम उस पर लिखा होता है। इस चेक पर यह भी लिखा होता है कि यह ऑर्डर चेक है न कि बियरर चेक। इस चेक को भुनाते समय उस व्यक्ति का बैंक में मौजूद होना जरूरी है। यही वजह है कि ऑर्डर चेक पर हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होती है। हालांकि ऑर्डर चेक पर पैसा देने से पहले बैंक कर्मचारी खुद पूरी जांच करते हैं और संतुष्ट होने के बाद ही पैसा देते हैं। इसमें यह सुनिश्चित करना जरूरी होता है कि चेक पर लिखा नाम चेक लाने वाले व्यक्ति का है या किसी और का।
New Rules From 1st Oct 2024 : 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे ये 5 नियम- यहां देखें पूरी लिस्ट