LIC Jeevan Akshay Plan: सिर्फ एक क़िस्त जमा कर, पाए हर महीनें 20000 रुपये पेंशन , प्लान डिटेल

0
3940
सिर्फ एक क़िस्त जमा कर, पाए हर महीनें 20000 रुपये पेंशन , प्लान डिटेल
सिर्फ एक क़िस्त जमा कर, पाए हर महीनें 20000 रुपये पेंशन , प्लान डिटेल

LIC Jeevan Akshay Yoajan: की सबसे पुरानी कंपनी भारतीय जीवन बीमा (LIC Life Insurance) अक्सर लोगों के लिए एक से बढ़कर एक पॉलिसी प्लान लाती रहती है. इसमें कुछ प्लान ऐसे होते हैं जो भविष्य को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं. अपना बुढ़ापा आराम से गुजारने के लिए लोगों के बेहद काम आने वाला एक ऐसी ही पॉलिसी के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

जीवन अक्षय (Jeevan Akshay) पॉलिसी में एकमुश्त पैसा जमा करने पर आजीवन पेंशन (Life Time) मिलने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. इसमें आप अपने सुविधानुसार एक बार में पैसा जमा कर सकते हैं. जिसके बाद हर महीने आपको किस्तों की तरह पैसे वापस मिलेंगे जो आपके बुढ़ापे में जब आपकी कोई इनकम (Income) नहीं रहेगी तो सहारा बन सकता है. इस पॉलिसी को लेने के लिए आपके पास कई ऑप्शन मौजूद हैं.

30 से 85 साल के लोग उठा सकते हैं फायदा

इस प्लान को भारत में रहने वाले नागरिक ही ले सकते हैं. इस पॉलिसी में 30 से 85 साल के लोग ही निवेश (Invest) कर सकते हैं. इससे कम या ज्यादा उम्र के लोगों को इस पॉलिसी (Policy) को लेने की अनुमति नहीं है. आमतौर पर उम्र के इस पड़ाव पर ही लोगों को इस तरह के स्कीम वाले पॉलिसी की आवश्यकता होती है. लिहाजा एलआईसी (LIC) ने लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस प्लान को बनाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें –

Pensioners खुशखबरी ! Life Certificate को लेकर मिली बड़ी राहत, देखें !Post Office Best RD Plan: इस पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम आपको मिलेंगे 18 लाख रुपये, जानें कैसे शुरू करें ?Best Fixed Deposit Interest Rate ! ये बैंक दे रहा है फिक्स्ड डिपाजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज, चेक करें फटाफट

 20 हजार हर महीने पाने के लिए करना होगा यह काम

इस प्लान में निवेशक 1 लाख रुपये की किस्त चुकाकर भी पेंशन (Pension) पा सकते हैं. लेकिन अगर आप 20 हजार रुपये हर महीने पेंशन (Monthly Pension) चाहते हैं तो आपको ज्यादा निवेश करना होगा. 20,000 रुपये हर महीने पेंशन पाने के लिए आपको एक बार में 40,72,000 रुपये का निवेश (Invest) करना होगा. जिसके बाद आपकी मासिक पेंशन 20,967 रुपये होगी.

पॉलिसी लेने के कुल 10 ऑप्शन हैं मौजूद

एलआईसी की Jeevan Akshay-VII पॉलिसी में कुल 10 ऑप्शन होंगे. एक ऑप्शन है (A) जिसमें आपको एक ही प्रीमियम (Primium) पर हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन (Pension) मिलती है. आप हर महीने ये पेंशन (Pension) चाहते हैं तो आपको प्रति महीने वाला पेंशन ऑप्शन ही चुनना होगा. जिसके लिए आपको वहां दिए गए अमाउंट को निवेश करना होगा. वहीं सबसे कम आप एक लाख तक के प्लान वाले ऑप्शन (Option) को चुन सकते हैं.

ऐसे ले सकते हैं यह प्लान

इस पॉलिसी को खरीदने पर शुरू में ही एन्युटी (Annuty) की दरों की गारंटी दे दी जाती है. पॉलिसीधारक (Policy Holders) को उम्रभर एन्युटी का पेमेंट किया जाता है. इस पॉलिसी को ऑनलाइन या ऑफलाइन, दोनों तरीकों से लिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें –

LIC लाया है जबरदस्त प्लान! अब 40 की उम्र में मिलेगी 50 हजार रुपये तक पेंशन! लोन की सुविधाOverdraft Facility: सेविंग अकाउंट में जीरो बैलेंस होने पर आप 10 हजार निकाल सकते है, जाने कैसेIndian Railways खुशखबरी ! Platform Ticket से भी कर सकते हैं ट्रेन की यात्रा, जानिये कैसे ?

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.