Blinkit: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट ने हाल ही में 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस शुरू किया. इसे सायबर सिटी गुरुग्राम में पांच एम्बुलेंस के साथ लॉन्च किया गया. इस बीच एक यूजर ने ब्लिंकिट से एक और सर्विस शुरू करने की डिमांड कर दी है.
यह डिमांड स्टार्टअप कंपनी डॉट के फाउंडर और YouTube हर्ष पंजाबी ने किया. हर्ष ने सोशल मीडिया के जरिए ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा से एटीएम जैसी सर्विस शुरू करने की मांग की है.
10 मिनट के अंदर घर तक पहुंचेगा कैश
हर्ष अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट अलबिंदर को टैग करते हुए लिखा, ”प्लीज ब्लिंकिट पर एटीएम जैसी सर्विस शुरू कीजिए. यूजर यूपीआई से पेमेंट कर देगा और ब्लिंकिट 10 मिनट के अंदर आप तक कैश पहुंचा जाएगा. इससे काफी मदद मिलेगी.” अपने इसी पोस्ट पर कमेंट करते हुए हर्ष ने आगे लिखा, ”कहीं ट्रिप पर निकल रहा हूं और अपने पास कैश नहीं है. घर पे टोटल 100 रुपये कैश है. एटीएम जाने का भी मन नहीं है, लेकिन जाना पड़ेगा.”
पोस्ट पर आए कई मजेदार कमेंट्स
हर्ष के इस पोस्ट पर यूजर ने तरह-तरह के मजेदार कमेंट्स किए हैं. एक ने लिखा, ”इस सर्विस के डिलीवरी चार्ज पर 18 परसेंट जीएसटी लगेगा.” एक ने लिखा कि ”ब्लिंकिट भारतीयों को आलसी बना देगा.” हर्ष के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक महिला ने लिखा, ”इस स्कीम का इस्तेमाल लेडिज पहले से ही करती आ रही हैं. किसी स्टोर पर जाकर बिल से ज्यादा अमाउंट पे कर देती हैं और फिर दुकानदार से इसके बदले कैश मांग लेती हैं.”
Hey @albinder please start an ATM like service on Blinkit. Users will pay via UPI and you can deliver cash at doorstep in under 10 minutes. Will be super helpful.
— Harsh Punjabi (@technolobeYT) January 8, 2025
ब्लिंकिट की एम्बुलेंस में कई जरूरी फीचर्स
बता दें कि ब्लिंकिट ने 2 जनवरी को अपना 10 मिनट एम्बुलेंस सर्विस शुरू किया, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर, मॉनिटर, स्ट्रेचर के अलावा कई और फीचर्स भी हैं. यह एम्बुलेंस सक्शन मशीन, इमरजेंसी मेडिसिन और इंजेक्शन के साथ-साथ जरूरी लाइफ सेविंग्स इक्विपमेंट्स से पूरी तरह लैस हैं. इसी के साथ हर एम्बुलेंस में एक पैरामेडिक, एक असिस्टेंट और एक ड्राइवर भी होगा, जो इमरजेंसी के वक्त झटपट सर्विस देंगे.
एम्बुलेंस सर्विस को लेकर अलबिंदर ने कहा था, ”इसे शुरू करने का हमारा मकसद मुनाफा कमाना नहीं, बल्कि किफायती कॉस्ट पर कस्टमर्स को यह सर्विस उपलब्ध कराना है.”