Bihar Monsoon Update: पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी झेल रहे बिहार वासियों के लिए बहुत अच्छी खबर है. मौसम पूर्वानुमान की मानें तो जल्द ही सूबे के अधिकांश इलाकों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है.
बिहार में मौसम के मिजाज में बदलाव दिखने लगा है. इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट, पटना के अनुसार, आज प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं. वहीं पटना समेत कई जिलों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. बसूबे में मानसून की सक्रियता बढ़ने से मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हुआ है. मौसम विभाग केंद्र ने सोमवार को पटना सहित 25 जिलों में गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही कैमूर, नवादा और रोहतास में सोमवार को भारी वर्षा की चेतावनी दी है.
राजधानी पटना में रविवार को कुछ देर तक हुई झमाझम बारिश से उमस और गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अनुमान है कि सोमवार से लेकर 02 अगस्त के बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी.
राजधानी में आज बरसेंगे बादल
पटना के पूर्वी भाग व बेली रोड के कुछ इलाके में झमाझम बारिश की उम्मीद है. वहीं, राजधानी व इसके आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है. बीते 24 घंटों में सूबे में सर्वाधिक बारिश औरंगाबाद में 158 मिमी दर्ज की गई. पटना में रविवार की देर शाम तक कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होती रही.
बारिश से पटना का अधिकतम तापमान 2.7 डिग्री घटकर 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.24 घंटे में दिन का पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया तो रात का पारा भी 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया. रविवार को अधिकतम तापमान 34.8 व न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से एक-एक डिग्री सेल्सियस कम है.
बुधवार तक हल्की बारिश का अनुमान
आज से बुधवार (02 अगस्त) तक प्रदेश भर में हल्की से लेकर मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है. मौसमी कारकों के प्रभाव से सोमवार से 02 अगस्त के बीच हल्के बादल छाएं रहेंगे. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है, जबकि इस दौरान 10 से 15 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाओं के चलने का अनुमान जताया गया है.
Bihar News: बिहार दरभंगा में 30 जुलाई तक बंद रहेगी इंटरनेट सर्विस, जानिए क्या है वजह