Bihar Weather Report: बिहार में बारिश का दौर लगातार जारी है लेकिन कल से इसपर ब्रेक लगने जा रहा है. एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होगी और लोगों को गर्मी सताएगी.
फिलहाल आज बिहार के 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहीं 24 जिलों में बारिश जैसी स्थिति बनी रहेगी. इन जिलों में कहीं कहीं बारिश हो भी सकती है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता ने बताया कि कल से दिन के तापमान में 3 – 4°C की क्रमिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. आज आसमान में आंशिक बादल छाए हुए हैं.
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर , सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, कटिहार पूर्णिया, भागलपुर, खगड़िया, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों में हल्की बारिश हो सकती हैं. वहींपश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, और किशनगंज जिले में मेघगर्जन के साथ ठनका गिरने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- New Flights To Europe: एयर इंडिया शुरू तीन बड़े शहरों के लिए नॉन स्टॉप फ्लाइट्स, शैड्यूल जारी
साथ ही हवा की गति बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा रहेगा. इन 8 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. शेष जिलों के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. इन 24 जिलों के अलावा शेष सभी जिलों में आंशिक बादल छाए हुए हैं लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
इन जिलों में हुई बारिश
13 मई को रोहतास, कैमूर, बक्सर, सारण, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान और पूर्णिया में कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई. इस दौरान बिहार का अधिकतम तापमान 38.3°C शेखपुरा में दर्ज किया गया वहीं सबसे कम अधिकतम तापमान कटिहार में 31.3°C दर्ज किया गया. आज की बात करें तो आज बिहार का अधिकतम तापमान 36°C से 40°C तक पहुंच सकता है. कल से 40°C के पार भी तापमान पहुंच सकता है.