Bihar Weather Update: पिछले कुछ दिनों से राज्य में बारिश नहीं हो रही है. दिन में कड़ी धूप से लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं. इस बीच ठंड को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आया है, इस बार गर्मी और बरसात की तरह ठंड का मौसम भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
बिहार से मॉनसून धीरे-धीरे वापस लौट रहा है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फ़िलहाल राज्य में बारिश की संभावना नहीं है. पटना में पिछले एक हफ्ते से उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. आज यानी शुक्रवार को भी पटना में पूरे दिन कड़ी धूप खिली रहेगी. हालांकि, आईएमडी पटना के मौसम वैज्ञानिक राकेश कुमार ने बताया कि जल्द ही उमस का सितम कम होने वाला है.
आगामी 15 अक्टूबर के बाद उमस में कमी आने की उम्मीद है. इससे पारे का स्तर भी धीरे-धीरे नीचे की ओर लुढ़केगा. जिससे अगले 07-08 दिनों के बाद मौसम के मिजाज़ में बदलाव होगा. इस दौरान खास कर रात के समय ठंड का एहसास होगा.
आज कैसा रहेगा मौसम?
आज यानी शुक्रवार (13 अक्टूबर) को राजधानी पटना में सूर्योदय सुबह 05:47 बजे और सूर्यास्त शाम 05:25 बजे होगा. जहां सुबह का तापमान 24 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. वहीं, दोपहर का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. इस दौरान 08 km/h की रफ़्तार से हवा चलने की भीं उम्मीद है.इस साथ आर्द्रता लगभग 45% रहेगी. जबकि, रात में पटना का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और हवा की गति 07km/h तक रहने के आसार हैं. इस बीच अधिकतम तापमान 35 डिग्री तो न्यूनतम 27 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं, अगले एक हफ्ते तक मौसम ज्यों का त्यों बना रह सकता है.
कल कैसा रहा पटना का मौसम?
पटना में कल यानी (गुरुवार) को सुबह से ही कड़ी धूप खिली रही. आसमान पूरी तरीके से साफ रहा. बीते 24 घंटो के दौरान पटना का अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.