Bihar Teachers Transfer Posting News: अब बिहार में अपने गृह जिले में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे शिक्षकों को खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल 1 अगस्त से ई शिक्षा कोष पर शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे. मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के खत्म होते ही कमिटी रिपोर्ट सौंपेंगी.
पटना. बिहार के शिक्षकों को नीतीश सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है. दरअसल बिहार में शिक्षकों के स्थानांतरण और पोस्टिंग से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग की कमिटी की मंगलवार को एक बार फिर से बैठक होने वाली है. स्थानांतरण और पोस्टिंग पर 20 जुलाई तक फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी. अनुकंपा बहाली, छुट्टी कैलेंडर और बिहार शिक्षा कैडर को लेकर बैठक होगी. वहीं अब बिहार में अपने गृह जिले में पोस्टिंग का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल 1 अगस्त से ई शिक्षा कोष पर शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के खत्म होते ही कमिटी रिपोर्ट सौंपेंगी. दरअसल बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ को 27 जुलाई को रिपोर्ट सौंप दिया जाएगा. वहीं इसके बाद 1 अगस्त से ई शिक्षा कोष पर शिक्षकों से आवेदन लिए जाएंगे. सक्षमता पास 1 लाख 87 हजार शिक्षकों को ऑनलाइन आवेदन देना होगा.
BPSC शिक्षकों के लिए गुड न्यूज
सक्षमता पास शिक्षकों को दिए आवंटित जिले अब शिथिल होंगे. अब पॉलिसी में बदलाव के साथ नए सिरे से पोस्टिंग होगी. ऐच्छिक स्थानांतरण को लेकर कमिटी की सहमति बनी. वहीं BPSC TRE 1, TRE 2 में बहाल शिक्षक भी आवेदन दे सकेंगे. सक्षमता पास नहीं करने वाले शिक्षक अभी आवेदन नहीं दे सकेंगे. सक्षमता पास शिक्षकों का नियोजन इकाई से तबादला होगा. जानकारी के अनुसार छात्र शिक्षक के अनुपात के आधार पर भी शिक्षकों का तबादला किया जाएगा, जहां छात्र कम और शिक्षक ज्यादा वहां से दूसरे स्कूलों में शिक्षकों का तबादला होगा.
इन लोगों को मिलेगा सीधा लाभ
जानकारी के अनुसार BPSC वाले शिक्षकों का भी ऐच्छिक स्थानांतरण होगा. जो आवेदन नहीं करेंगे उनका स्थानांतरण नहीं होगा. इन शिक्षकों का प्रोबेशन पीरियड में ही स्थानांतरण होगा. महिला, दिव्यांग, गंभीर रूप से बीमार और पति पत्नी को सीधा ऐच्छिक स्थानांतरण का लाभ मिलेगा.