School Timing Update: शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक को लेकर बिहार विधानसभा में बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी हंगामा हुआ। विभाग ने स्पष्ट किया है कि सरकारी स्कूल के टीचरों को कम से कम 8 घंटे की ड्यूटी करनी ही होगी.
वैसे सरकारी स्कूलों में पढ़ाई का समय सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक पहले की तरह रहेगा. नयी समयावधि के दौरान कुल आठ घंटी पढ़ाई होगी. शिक्षा विभाग के इस आदेश के बाद बुधवार को विधानसभा में भारी हंगामा हुआ. विपक्ष ने नीतीश कुमार के मंगलवार को दिये बयान से उलट शिक्षा विभाग की ओर से आये इस नये आदेश का विरोध किया और सदन का बहिष्कार किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को सदन के अंदर ऐलान किया था कि स्कूलों का समय 9 से 5 के बजाय 10 से 4 बजे तक किया जाएगा। इसके बाद एसीएस केके पाठक ने आदेश दिया कि भले ही कक्षाएं 10 से 4 के बीच चलेंगी। मगर शिक्षकों को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक स्कूल में रहना होगा। 9 से 10 के बीच फिजिकल अटेंडेंस होगी, शाम में आखिरी एक घंटे में मिशन दक्ष की कक्षाएं चलाई जाएंगी।
केके पाठक के नए आदेश को लेकर विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बुधवार को हंगामा हो गया। विपक्षी सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसके बाद सीएम नीतीश ने कहा कि स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई सुबह 10 बजे से शुरू होगी। मगर शिक्षकों को 15 मिनट पहले स्कूल आना होगा। टीचर बच्चों के स्कूल आने से 15 मिनट पहले आएंगे और उनके जाने के 15 मिनट बाद स्कूल से निकलेंगे।
नीतीश कुमार ने एसीएस केके पाठक को ईमानदार अफसर बताया। विपक्षी विधायकों ने जब पाठक को पद से हटाने की मांग की तो सीएम भड़क गए। उन्होंने कहा कि विपक्ष को एक ईमानदार अधिकारी को हटाने की मांग करने का अधिकार नहीं है। यह मांग पूरी तरह गलत है।
सम्बंधित ख़बरें:-
- Weather Report: इन 50 जिलों में आज हो सकती है तेज बारिश, अलर्ट जारी
- Driving License Update: एक्सपायर ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर परिवहन मंत्रालय ने जारी किया नया आदेश
- Passport applications: इन जिलों के आवेदक ध्यान दें, 10,000 से अधिक पासपोर्ट आवेदनों की फाइल होने जा रही है बंद