Bihar Policemen Compensation Announcement: बिहार में पुलिसकर्मियों के शहीद होने पर अब उनके परिवार या आश्रितों को 25 लाख रुपए की राशि मिलेगी. पहले ये राशि महज 2 लाख रुपये ही थी. नीतीश सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ 1 लाख 20 हजार पुलिसकर्मियों को मिलेगा.
बिहार पुलिस में काम कर रहे और अपनी सेवा दे रहे कर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल ये खबर मुआवजा से जुड़ा है जिसके तहत बिहार में किसी भी सिपाही के शहीद होने पर उसके परिजनों को 25 लाख रुपए तक का मुआवजा दिया जाएगा. नीतीश सरकार ने पुलिसकर्मियों के हित में यह बड़ा फैसला लिया है. हम आपको बता दें कि पहले मुआवजे की राशि केवल 2 लाख रुपये थी. गुरुवार को इससे संबंधित आदेश बिहार सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है.
इस बात की जानकारी सहायक पुलिस महानिरीक्षक कल्याण विशाल शर्मा ने मीडिया कर्मियों को दी. विशाल शर्मा ने बताया कि बिहार के पुलिसकर्मियों को कार्य के दौरान उनके जीवन की क्षति होने पर परिजनों को 25 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा. यह राशि पुलिस परिवार की तरफ से हर साल दिये जाने वाले अंशदान का हिस्सा होगा. पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी की अध्यक्षता में प्रशासी समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
पुलिसकर्मियों द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने की स्थिति में यह राशि देय नहीं होगी. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के साथ ही बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी इस तरह का लाभ मिल सकेगा. पुलिस मुख्यालय की पहल पर करीब 1 लाख 20 हजार पुलिसकर्मियों को इस लाभ से जोड़ा गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय की पहल पर इसकी शुरुआत समस्तीपुर में शहीद हुए नंदकिशोर यादव से की गई है.
समस्तीपुर के मोहनपुर ओपी प्रभारी नंदकिशोर यादव पशु तस्करों के हमले में शहीद हो गए थे. सरकार की तरफ से ये राशि उनके आश्रितों को दी जाएगी और इस राशि का भुगतान किया जाएगा. अगले महीने यह राशि नंदकिशोर यादव की पत्नी को दी जाएगी. बिहार के पुलिसकर्मियों के हित में उठाया गया या बेहद कारगर और सार्थक कदम माना जा रहा है क्योंकि अब तक पुलिसकर्मियों के शहीद होने के बाद उनके परिजनों को बड़ी राशि नहीं मिल पाती थी.