बिहार सरकार वृद्धजन पेंशन योजना के तहत बुजुर्गों को मिलने वाली पेंशन को दोगुना से भी अधिक करने की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। अभी तक बुजुर्गों को 400 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती है जिसे बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति माह किया जाएगा। यह योजना नए वित्तीय वर्ष से लागू होगी।
मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना (Bihar Old Age Pension Scheme) के तहत बुजुर्गों काे प्रति माह मिलने वाली 400 रुपए की राशि को सरकार दोगुना से भी अधिक करने की तैयारी कर रही है। इस बात पर मंथन हो रहा कि चार सौ रुपए की राशि को एक हजार रुपए कर दिया जाए।
संभव है नए वित्तीय वर्ष में इसके लिए प्रविधान कर दिया जाए। वर्ष 2022-23 में इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 42.60 लाख वृद्धों को इस योजना का फायदा मिल रहा था।
लंबी अवधि से वृद्धजन पेंशन योजना की राशि बढ़ाने की मांग
वृद्धजन पेंशन योजना का आरंभ राज्य सरकार ने 2019-20 में आरंभ किया था। इसके बाद से कई स्तर पर इसके तहत मिलने वाली चार सौ रुपए की राशि को बढ़ाने की मांग हो रही है।
इस संबंध में समाज कल्याण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष जब आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल हुई थी तो उस समय ही इस बात पर भी मंथन हुआ था कि वद्धजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली चार सौ रुपए की राशि को आठ सौ रुपए कर दिया जाए पर इस मसले पर निर्णय नहीं हो सका।
वित्त विभाग यह आकलन कर रहा कि इस योजना पर कितनी राशि का बोझ बढ़ेगा
आधिकारिक तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, वित्त विभाग के स्तर पर यह आकलन किया जा रहा कि वृद्धजन पेंशन योजना की राशि एक हजार कर देने पर कितनी अतिरिक्त राशि का बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा। इस आकलन के बाद उच्च स्तर पर इस बारे में निर्णय लिया जाएगा और घोषणा होगी।
42.60 लाख वृद्ध इस योजना का लाभ ले रहे
समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वर्ष 2022-23 में 42.60 लाख वृद्ध इस योजना के तहत स्वीकृत पेंशनघधारी हैं। यह संख्या 2024-25 में और बढ़ी है।
जिस समय 2019-20 में राज्य सरकार ने इस योजना का आरंभ किया था तब यह संख्या 35.50 लाख थी। वर्ष 2022-23 में इसके पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में लाभार्थियों की संख्या में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ था।
क्या है मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना?
- मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना से वर्ग के वैसे वृद्धों के लिए है जिन्हें कहीं से किसी तरह का पेंशन नहीं मिलता है। समाज कल्याण विभाग की देखरेख में इस योजना का संचालन होता है।
- इसके तहत 60 से 79 वर्ष के वृद्धों को प्रतिमाह 400 रुपए का पेंशन तथा 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों को 500 रुपए प्रति माह का पेंशन दिया जाता है। यह राशि सीधे लाभार्खथी करे बैंक खाते में अंतरित की जाती है।
- यह पेंशन बिहार के स्थायी निवासी के लिए है। आवेदक को इसके लि्ए संबंधित पोर्टल पर आवेदन करना होता है। इसकौ सत्यापन आधार कार्ड के माध्यम से होता है।
Bihar Teacher Bharti 2025! बिहार में शिक्षकों की बंपर भर्ती, जानिए कौन कर सकते हैं आवेदन….!