भूमि सर्वे के बीच जमीन मालिकों की फिर टेंशन बढ़ गई है। राज्य में जमीन सर्वे काम शुरू हो गया है लेकिन बार-बार इसमें स्थगन और नए आदेश आने की संभावना से भूमि धारक और किसान असमंजस में हैं। अंचल कार्यालय में लगातार अपने-अपने कागजात के लिए चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं। लगभग 3600 आवेदन जमा किए जा चुके हैं।
राज्य में जमीन सर्वे काम आरंभ है। बार-बार इसमें स्थगन और नए आदेश आने की संभावना से भूमि धारक और किसान असमंजस में है। अंचल कार्यालय में लगातार अपने-अपने कागजात के लिए चक्कर लगाते दिखाई दे रहे हैं।
सोमवार को विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मनीष कुमार की देखरेख में बगहा एक अंचल के रिकॉर्ड रूम में अमीन लिपिक व अन्य कर्मी काम करते हुए दिखाई दिए। श्री कुमार ने बताया कि 24 राजस्व अमीन, दो लिपिक व एक कानूनगो द्वारा सर्वेक्षण का काम किया जा रहा है। वर्तमान में प्रपत्र तीन जमा किया जा रहा है।
ऑनलाइन खतियान का दर्ज किया जा रहा है विवरण
प्रपत्रों के साथ स्व घोषित शपथ पत्र के साथ वंशावली भी जमा हो रही है। लगभग 3600 ऐसे आवेदन जमा किए जा चुके हैं। सर्वेक्षण को लेकर प्रपत्र पांच में ऑनलाइन खतियान का विवरण दर्ज किया जा रहा है। लोग कार्यालय में आकर अपने-अपने आवेदनों को जमा कर रहे हैं।
पंचायत में नियुक्त अमीन व अन्य कर्मी पंचायत में जाकर लोगों से मिलकर सर्वे के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। दूसरी ओर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के द्वारा तीन माह एक्सटेंशन करने और फिर धीरे से सरल और सहज ढंग से सर्वे करने की बात सामने आ रही है। अब ऐसे में भूमि धारक और किसान असमंजस की स्थिति में है कि सर्वे के कागजात जमा करें या नए आदेश आने का इंतजार करें।
सरकार के आदेश पर भूमि सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में जो किसान और भूमि धारक कागज जमा कर रहे हैं उनके कागजात जमा कर ऑनलाइन प्रकिया की जा रही है। विभागीय आदेश मिलने पर उसका अनुपालन किया जाएगा।- मनीष कुमार, विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्ती पदाधिकारी, अंचल बगहा एक
जमीन विवाद को लेकर मारपीट में आठ लोग घायल
मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के मैनाटाड़ बसंतपुर रोड में जमीनी विवाद को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए। लाठी डंडा व कुदाल से मारपीट में दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
थानाध्यक्ष मंटू कुमार सदलबल मौके पर पहुंचे। स्थिति को नियंत्रित कर घायलों को 112 टीम की वाहन से घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। घायलों में एक पक्ष के प्रदीप साह, सुरेश साह, आकाश राउत, गोलू कुमार, दीपक कुमार एवं सुगंधी देवी है।
वहीं दूसरे पक्ष के मीना देवी एवं शिव प्रसाद है। गंभीर रूप से घायल सुरेश साह, गोलू कुमार, दीपक कुमार एवं सुगंधी देवी को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।