Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम बड़े ही तेजी से चल रहा है. ऐसे में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी फुल ऑन एक्शन मोड में दिख रहे हैं. ताबड़तोड़ बैठकें की जा रही है. साथ ही राजस्व अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे की प्रक्रिया को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गए है. ऐसे में बड़ा अपडेट सामने आ गया है कि, राज्य में विभागीय योजनाओं और सेवाओं के क्रियान्वयन का आंकलन को लेकर ताबड़तोड़ बैठकें की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, मंत्री जी की ओर से जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों की श्रृंखला शुरू की जा रही है. इस बैठक को लेकर राजस्व अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया है.
19 और 22 मई को होगी बैठक
बता दें कि, पिछले दिनों 16 मई को दरभंगा में जिला स्तरीय समीक्षा बैठकों की श्रृंखला शुरू की गई. 19 मई यानी कि आज मुंगेर में बैठक होगी. तो वहीं 22 मई को समस्तीपुर में सत्र होंगे. वहीं, इन बैठकों में विभागीय सचिव जय सिंह, अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, अपर समाहर्ता (राजस्व), भूमि सुधार समाहर्ता और सभी अंचल अधिकारियों के साथ-साथ जिला स्तर के मुख्य अधिकारी भी शामिल होंगे. ऐसे में इन सभी बैठकों को जमीन सर्वे को लेकर बेहद ही खास माना जा रहा.
बैठक को लेकर तय हुआ एजेंडा
वहीं, बैठकों के एजेंडे को लेकर बताया गया कि, दाखिल खारिज, रिफाईनमेंट प्लस, भूमि सर्वेक्षण, सरकारी योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण और भूमिहीनों को बासगीत प्रमाण-पत्र का वितरण जैसी सेवाओं को लेकर विस्तार रूप से मूल्यांकन किया जागा. वहीं इन बैठकों के लेकर मंत्री संजय सरावगी की ओर से इस बात पर जोर दिया गया है कि, बैठक का उद्देश्य जमीनी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन चुनौतियों की पहचान करना और उनका समाधान करना है.
अभियान बसेरा-2 और दाखिल- खारिज सेवाओं जैसी प्रमुख पहलों के तहत जितने भी लाभार्थी हैं, तो उन्हें अगर कोई समस्या हो रही है, तो उसके समाधान के लिए मंत्री जी की ओर से तत्परता दिखाई गई है. बता दें कि, इससे पहले ही मंत्री संजय सरावगी की ओर से साफ तौर पर कोताही बरतने वालों पर एक्शन लेने की बात कही थी. लोगों से मिल रही शिकायतों के बाद जमीनी स्तर पर कार्रवाई तेज कर दी गई है.
Gold Silver Price : गोल्ड-सिल्वर के गिरे भाव, ऑपरेशन सिंदूर के बाद 3896 रुपये सस्ता हुआ सोना I