Bihar Elections: बिहार चुनाव को लेकर एनडीए के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान एक दिन और टल गया है। अब कल शाम तक राजग के सभी सहयोगी दलों के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा होगी। इसकी जानकारी बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने दी
Bihar Chunav : बिहार चुनाव को लेकर एनडीए के प्रत्याशियों के नामों का ऐलान एक और दिन के लिए टल गया है। आज (सोमवार) को एनडीए के सभी पांचों दलों के प्रत्याशियों का ऐलान होना था। जिसके लिए आज शाम 4 बजे NDA की ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रस्तावित थी। लेकिन अब एनडीए के उम्मीदवारों की घोषणा कल होगी। बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसाव ने जानकारी देते हुए बताया कि कल शाम तक एनडीए के पांचों दल उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे।
जायसवाल ने कहा कि 15 से 18 अक्टूबर (चार दिनों) में पूरे बिहार में एनडीए के प्रत्याशी नामांकन करेंगे। इस दौरान एनडीए शासित राज्यों के सीएम, भारत सरकार के मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री समेत एनडीए के नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले एनडीए के सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। आपको बता दें 12 अक्टूबर (बीते रविवार ) को एनडीए में सीट बंटवारे का ऐलान कर दिया गया था। जिसमें बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीट पर लड़ेगी। चिराग पासवान की लोजपा-आर को 29, जीतनराम मांझी की हम को 6 और उपेंद्र कुशवाहा की रालोमो को भी 6 सीटें मिली हैं।
बिहार चुनाव 2025 की ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें।
बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की कई सभाएं भी प्रस्तावित हैं। 16 अक्टूबर को शाह बिहार आएंगे। 16 से 18 अक्टूबर तक (तीन दिन) उनका कार्यक्रम बिहार में रहेगा। इस मौके पर कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ, मोहनियां से राजद विधायक संगीता कुमारी और भाजपा के पूर्व सांसद सुनील कुमार पिंटू भाजपा में शामिल हुए। और तीनों ने बीजेपी की पार्टी सदस्यता ली।