इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सदर थाना के समीप एसबीआई से आठ लाख रुपये निकाल कर प्रभात तारा हॉस्पिटल के समीप के सनोज कुमार लौट रहे थे। बाइक सवार दो अपराधियों ने रुपये वाला बैग लूट लिया।
मुजफ्फरपुर सदर थाना के समीप व्यक्ति से आठ लाख रुपये छिनतई की घटना को कटिहार जिले के कोढ़ा गिरोह ने अंजाम दिया था। सदर पुलिस ने घटना के 12 घंटे के अंदर इसका खुलासा कर दिया है। पुलिस ने डुमरी इलाके में छापेमारी कर पांच शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छीने गए रुपये, मोबाइल, बाइक, स्मैक, फर्जी आधार कार्ड आदि जब्त किया गया है। आरोपितों में कोढ़ा निवासी रविंद्र कुमार, गोपाल यादव, संजय कुमार, आकुब सिंह, नागेंद्र कुमार शामिल है।
इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि सदर थाना के समीप एसबीआई से आठ लाख रुपये निकाल कर भगवानपुर प्रभात तारा हॉस्पिटल के समीप के सनोज कुमार लौट रहे थे। उनसे बाइक सवार दो अपराधियों ने रुपये से भरा थैला झपट लिया इसके बाद वे गोबरसही की ओर भाग निकले। इसके बाद एक विशेष टीम गठित की गई। इसमें सिटी एसपी, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, डीआईयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता, सदर थानेदार कुंदन कुमार, दारोगा ललन कुमार आदि को शामिल किया गया।
जुर्म कबूल किया
विशेष टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अपना अभियान शुरू किया। डुमरी में गुप्त सूचना पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। इसी दौरान सभी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम देने वक्त रविंद्र कुमार बाइक चला रहा था। जबकि गोपाल यादव बाइक पर पीछे बैठा था। पुलिस के मुताबिक सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
ये सामान हुए बरामद
पकड़े गए अपराधियों के पास से लूटे गए पूरे आठ लाख रुपये, दो नंबर प्लेट, 14 कीपैड मोबाइल, 30 पीस नशीली पुड़िया, तीन बाइक, पांच फर्जी आधार कार्ड, वोटर कार्ड, तीन बाइक का लॉक तोड़ने वाला उपकरण, चार पीस बाइक की चाबी बरामद किया गया है। जिस कपड़ा को पहन कर घटना को अंजाम दिया गया है उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की यह अहम सफलता है जिसमें इतनी जल्द पूरे रुपए बरामद कर लिए गए। इस गिरोह के अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।