बिहार की राजधानी पटना में बीते बुधवार को हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी के मृतक बुजुर्ग महिला के साथ अवैध संबंध थे. पुलिस ने पूरे मामले को CCTV कैमरे की मदद से सुलझाया है.
बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों हुई बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले को सुलझाते हुए अमित कुमार उर्फ चिंटू (31) को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले को CCTV फुटेज की मदद से सुलझाया है. पुलिस का दावा है कि अमित के बुजुर्ग महिला के साथ अवैध संबंध थे. बुधवार को बुजुर्ग महिला के पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.
राजधानी पटना में बुधवार को बुजुर्ग दंपत्ति की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी अमित कुमार उर्फ चिंटू (31) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नेहरू नगर में रहने वाले बुजुर्ग दंपती एनके श्रीवास्तव (75) और उनकी पत्नी सुजाता देवी (61) की बेरहमी से हत्या की थी. पुलिस ने इस डबल मर्डर का खुलासा CCTV कैमरे की मदद से किया है. पुलिस आरोपी की शर्ट और बाइक के नंबर से उस तक पहुंची है.
पत्नी ने घोंपी चाकू
पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी के बुजुर्ग महिला के साथ अवैध संबंध थे. बुधवार को आरोपी और बुजुर्ग महिला को उसके पति ने आपत्तिजनक स्थिति में देखा लिया था. आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद बुजुर्ग पति ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद अमित ने बुजुर्ग पति को बेड पर पटक दिया और तकिया से उनका मुंह दबाने लगा. इतनी ही देर में महिला किचन से चाकू लेकर आई और पति के सीने में तीन से चार बार घोंप दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
लोढ़े से कूचला सिर
पति को चाकू मारने के बाद बुजुर्ग महिला किचन में खून से सना हाथ धोने लगी. इसी दौरान आरोपी ने पीछे से महिला का गला रेत दिया. गला रेत ने के बाद महिला जमीन पर गिर गई, जिसके बाद आरोपी ने महिला के सिर को लोढ़े से कुचल दिया. हत्या की जानकारी देते हुए SSP राजीव मिश्रा ने बताया कि यह एक ब्लाइंड केस था. यह हत्या अवैध संबंध में हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अमित ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
शर्ट से हुई आरोपी की पहचान
पुलिस को घटना के बाद CCTV फुटेज में एक व्यक्ति बाइक से दंपती के घर से निकलता दिख रहा है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की शर्ट और बाइक के नंबर की पहचान की. पुलिस ने इन सबूतों के आधार पर मामले में जांच तेज की और आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया. FSL की जांच में आरोपी के उंगलियों के निशान चाकू, लोढ़े, तकिया आदि चीजों पर पाए गए हैं.
Gold Silver Price : करवा चौथ से पहले बढ़ गए सोने और चांदी के भाव, जानें लेटेस्ट रेट