Bihar News: बिहार के जमुई में तनाव के बाद इंटरनेट बैन कर दिया गया है. 100 से अधिक लोगों के ऊपर केस र्ज किया गया है. आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. तनाव की आशंका पर पुलिसबलों की तैनाती इलाके में है.
बिहार के जमुई में दो पक्षों के बीच तनाव का मामला गहराता जा रहा है. झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ करके प्रसाद वितरण कर लौट रहे श्रद्धालुओं पर रविवार की देर शाम को असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना के बाद गांव में उबाल है. पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है.
8 लोग गिरफ्तार, दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद
रविवार को हनुमान चालीसा पाठ के आयोजन में शामिल होकर लौट रहे लोगों पर पथराव होने के बाद झाझा का माहौल गरमाया हुआ है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त क्षेत्र में पुलिसबलों की तैनाती बड़ी संख्या में है. सोमवार को इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी. दो दिनों के लिए अभी इंटरनेट सेवा बंद की गयी है. जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज किया है. 50 से 60 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है. 8 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.
दो FIR दर्ज हुए, जमुई बाजार बंद कराया गया
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों पर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई है. दो एफआइआर दर्ज हुए हैं जिसमें एक पक्ष के लोगों पर बिना अनुमति और सूचना के जुलूस निकालने जबकि दूसरे पक्ष पर हमला करने और उपद्रव मचाने का आरोप है. मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जमुई बाजार को बंद कराया गया. इसका मिला-जुला असर देखने को मिला.
क्या है घटना?
रविवार की घटना में हिंदू स्वाभिमान संघ के सदस्य सह नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई जख्मी हैं. घटना को लेकर छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि बलियाडीह के बजरंगबली मंदिर में रविवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन था. कार्यक्रम से हम सभी लौट रहे थे.
इस दौरान पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार राय भी अपने वाहन से आगे चल रहे थे. अचानक बलियाडीह गांव के बीच पहुंचते ही कई महिला-पुरुष मिलकर वाहनों पर पत्थरबाजी करने लगे. वाहन के करीब आकर हमला कर दिया जिसमें कई लोग जख्मी हो गए.
IRCTC Confirm Train Ticket : IRCTC से तुरंत पाएं कन्फर्म टिकट! बुकिंग करते समय ध्यान रखें ये ट्रिक्स