Bihar Breaking news! बिहार के 20 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा; पूरे 38 जिले होंगे कवर

    0
    Bihar Breaking news! बिहार के 20 लाख युवाओं के लिए खुशखबरी, नीतीश सरकार ने कर दी बड़ी घोषणा; पूरे 38 जिले होंगे कवर

    नीतीश सरकार नए बजट की तैयारियों में जुट गई है और श्रम संसाधन विभाग ने युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए एक प्रस्ताव तैयार किया है। इसके तहत बिहार के सभी 38 जिलों के 20 हजार युवाओं को ट्रेनिंग देने की तैयारी है। जिससे युवा या तो स्वरोजगार के लिए तैयार हो जाए या बाजार की मांग के मुताबिक तैयार हो जाए।

    Jobs in Bihar: नीतीश सरकार नए बजट की तैयारियों में जुट गई है। इसके दृष्टिगत श्रम संसाधन विभाग ने राज्य के युवाओं को कौशल विकास करने के साथ ही रोजगार भी उपलब्ध संबंधी प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव आगामी बजट का हिस्साहोगा और नई योजना पर अगले वित्तीय वर्ष में अमल होगा। इसके लिए श्रम संसाधन विभागकी ओर से प्रस्ताव को स्वीकृति दी जा चुकी है।

    20 लाख युवाओं को बाजार आधारित प्रशिक्षण

    प्रस्ताव के अनुसार राज्य में 20 लाख युवाओं को बाजार आधारित मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए सभी 38 जिलों में आठ हजार प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना की जाएगी। उसमें सेक्टर स्किल काउंसिल की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

    इसके लिए पहले ही बिहार कौशल विकास मिशन और सेक्टर स्किल काउंसिल के बीच एमओयू हो चुका है। श्रम संसाधन विभाग का कहना है कि नई योजना के तहत राज्य में मेधावी युवाओं के प्रशिक्षण देने में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। तकनीकी पाठ्यक्रम से लेकर योग्य प्रशिक्षक भी उपलब्ध होंगे।

    बेगूसराय को 555 करोड़ की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

    प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 जनवरी को बेगूसराय आएंगे। यहां वे करीब 555 करोड़ की राशि से 637 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। हालांकि, यह आंकड़ा बढ़ और घट भी सकता है। जिला प्रशासन के रिपोर्ट के मुताबिक अब तक योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन से संबंधित योजना एवं राशि के आंकड़ों को फिलहाल अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

    सीएम के आगमन को ले जिला प्रशासन दिन-रात तैयारी में जुटा हुआ है। डीएम तुषार सिंगला सहित अन्य अधिकारी निर्धारित कार्यक्रमों से संबंधित तैयारियों का लगातार जायजा ले रहे हैं। अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए जा रहे हैं।

    कार्यक्रम को ले कोषांगों का गठन किया गया है तथा कोषांगों के अधिकारियों को अलग-अलग कार्यक्रमों से संबंधित समीक्षा एवं पूर्ण तैयारी का निर्देश भी दिया जा रहा है।

    उद्घाटन एवं शिलान्यास से संबंधित बड़ी योजनाएं

    मुख्यमंत्री मटिहानी प्रखंड के मनिअप्पा पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान एवं पीएचईडी द्वारा निर्मित जलमीनार का उद्घाटन करेंगे।

    इसके अलावा मनिअप्पा में ही तालाब के जीर्णोद्धार एवं नवनिर्मित सीढ़ी घाट का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री करेंगे।

    बिना दक्ष प्रशिक्षक के युवाओं में प्रशिक्षण का रुझान कम हो जाता है। युवाओं को उन्नत कौशल से लैस करके रोजगार के लिए तैयार करना है, जिसकी मांग बाजार में है।

    इसमें सेक्टर स्किल काउंसिल की भूमिका महत्वपूर्ण साबित होगी। युवाओं को कौशल विकास के बाद देश-विदेश के उद्योगों की आवश्यकता के अनुरूप रोजगार पाने में मदद मिलेगी।

    Gratuity Limit Hike: केंद्रीय कर्मचारियों की ग्रेच्युटी बढ़ी, अब रिटायरमेंट पर मिलेगा 25 लाख रुपये…

    Disclaimer

    This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

    Exit mobile version