मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस घोषणा से पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी। मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों को पचास-पचास हजार की सहायता दी जाएगी।
प्रयागराज महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ में बिहार के विभिन्न जिलों से गए 11 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हादसे के शिकार श्रद्धालुओं के आकस्मिक निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से दो-दो लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की है।
इसके साथ साथ भगदड़ में जख्मी हुए बिहार के श्रद्धालुओं के लिए पचास-पचास हजार की सहायता देने की बात कही है। सीएम ने घायल श्रद्धालुओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से उन पीड़ित परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी जिनके परिजन कुंभ मेला में गए थे पूण्य कमाने के लिए लेकिन हादसे के शिकार हो गए।
बीते 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर होने वाले स्नान के लिए 10 करोड़ से ज्यादा लोग जुट गए थे। भीड़ की वजह से बैरियर टूट गया और उसके बाद मेला क्षेत्र में भगदड़ मच गई। सरकारी आंकड़ों में बताया गया कि 30 लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। अबतक बिहार से कुंभ नहाने गए मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 11 हो गई है जिनमें सबसे अधिक गोपालगंज जिले के थे। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हो गए। अभी भी कई श्रद्धालु गुम हैं जिनकी तलाश उनके परिजन कर करे हैं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन मृतकों और घायलों के दर्ज पर महरम लगाया है। उन्होंने उनके प्रति गहरी संवेदना प्रकट किया है जो अकस्मात मौत के शिकार बन गए। उनके शोक संतप्त परिजनों के लिए उन्होंने राहत का ऐलान किया है। मृतकों के परिवार को दो दो लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
जो घायल हो गए हैं उनके इलाज के लिए पचास पचास हजार दिए जाएंगे। महाकुंभ में हुए हादसे पर यूपी की योगी सरकार की ओर से न्यायिक जांच कराई जा रही है। इस घटना के बावजूद करोड़ों श्रद्धालु रोज पवित्र संगम क्षेत्र में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।
Palak Tiwari and Ibrahim Ali Khan enjoying Maldives vacation? Theft caught from the post