Home पढाई लिखाई Bihar Board Exam 2024 : Big Update! BSEB ने जारी किया बिहार...

Bihar Board Exam 2024 : Big Update! BSEB ने जारी किया बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड…सीधे यहां से डाउनलोड करें

0

Bihar Board Exam 2024 Dummy Registration Card: बिहार बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 जून 2023 तक मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते है. इसे डाउनलोड करने के बाद छात्र अपनी पर्सनल डिटेल्स चेक कर सकते हैं..

Bihar Board Exam 2024 Dummy Registration Card: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड मैट्रिक या 10वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने 2024 में होने वाली मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कार्ड डाउनलोड करने के लिए बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर विजिट करना होगा.

बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 26 जून 2023 तक मैट्रिक का रजिस्ट्रेशन कार्ड चेक और डाउनलोड कर सकते है. इसे डाउनलोड करने के बाद छात्र अपनी पर्सनल डिटेल्स चेक कर सकते हैं.

बिहार बोर्ड ने क्यों जारी किया डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड?

दरअसल, बिहार बोर्ड कार्ड या एडमिट कार्ड पर किसी तरह की त्रुटि से बचने के लिए इस तरह डमी कार्ड और जारी करता है. ताकि छात्रों को भविष्य में इसकी वजह से कोई परेशानी न हो. डमी डॉक्यूमेंट्स जारी करने के बाद छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे उसपर लिखी जरूरी डिटेल्स क्रॉस चेक कर लें और अगर कोई गलती या समस्या है तो उसे समय रहते ठीक करा लें.

डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड पर क्या-क्या डिटेल्स ठीक करा सकते हैं?

छात्र का नाम, माता या पिता के नाम में गलती, फोटो में गलती, जन्म की तारीख, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, जेंडर और मैट्रिक परीक्षा के लिए चुने गए विषय आदि चीजें ठीक करा सकते हैं. इन क्षेत्रों में सुधार करने के लिए छात्रों को अपने स्कूल के प्राचार्यों के माध्यम से आवेदन करना होगा. सुधार करने की समय सीमा 26 जून है.

बीएसईबी ने कहा कि बिहार बोर्ड मैट्रिक डमी पंजीकरण कार्ड डाउनलोड करते समय किसी भी त्रुटि के मामले में बोर्ड को हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर सूचित किया जा सकता है.

Bihar Weather Update! बिहार में पिछले 48 घंटों के दौरान लू से कुल नौ लोगों की मौत, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट… जानें अपने शहर का मौसम

Disclaimer

This is a kind of entertainment news website, on which we pick up all kinds of information from different web sites and present it to the people, if there is any mistake by us, then you can contact us, we will try and make this website even better.

Exit mobile version