Bihar Board 10th Result 2025 Toppers: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है, जिसमें इस बार एक साथ तीन छात्रों ने टॉप किया है. उन्होंने संयुक्त रूप से 489 अंक हासिल किए हैं. बीएसईबी ने बताया कि टॉप-10 में कुल 123 छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें 63 छात्र और 60 छात्राएं शामिल हैं.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस परीक्षा में एक साथ तीन छात्र-छात्राओं ने टॉप किया है. टॉपर्स में समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और गाहिरी की अंशु कुमारी शामिल हैं. तीनों को संयुक्त रूप से 489 मार्क्स (97.8 फीसदी) मिले हैं.
इन तीनों छात्रों ने पिछले रिकॉर्ड की ही बराबरी की है. साल 2024 में यानी पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं में पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने टॉप किया था. उन्हें कुल 489 मार्क्स मिले थे. हालांकि इस बार एक नया कीर्तिमान स्थापित हुआ है कि एक साथ तीन छात्रों ने टॉप रैंक हासिल की है.
इस परीक्षा का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों और उनके अभिभावकों को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी (BSEB) की ऑफिशियल वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाना होगा.
यहां देखें बिहार मैट्रिक 2025 का रिजल्ट
- 2025 मैट्रिक टॉपर्स की लिस्ट
- पहला स्थान: साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी, रंजन वर्मा
- दूसरा स्थान: पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम, प्रियांशु राज
- तीसरा स्थान: मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन, रोहित कुमार
- चौथा स्थान: संकेत कुमार, प्रणव कुमार, सुशांत कुमार, आदित्य, रत्नेश कुमार, कृशिका दूबे
- पांचवां स्थान: राजन कुमार रौनियार, संस्कृति कुमारी, धरनी धर, निशा कुमारी, कृति कुनल, उत्कर्ष राज, मोहम्मद आरजू, सृष्टि प्रिया
यहां क्लिक कर देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
जिन तीन छात्रों ने संयुक्त रूप से सेंकंड रैंक हासिल की है, उन्हें कुल 488 अंक (97.60 प्रतिशत) मिले हैं, जबकि थर्ड रैंक हासिल किए मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन और रोहित कुमार ने कुल 487 अंक (97.40 प्रतिशत) हासिल किए हैं.
2024 मैट्रिक टॉपर्स की लिस्ट
पहला स्थान: शिवांकर कुमार
दूसरा स्थान: आदर्श कुमार
तीसरा स्थान: आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन
चौथा स्थान: अजीत कुमार, राहुल कुमार
पांचवां स्थान: हरेराम कुमार, सेजल कुमारी
मार्क्स से संतुष्ट नहीं तो बोर्ड को करें चैलेंज
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने कहा है कि जो भी छात्र अपने नंबरों से संतुष्ट नहीं हैं तो वो बिहार बोर्ड को चैलेंज कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक मौका दिया जाएगा. वहीं, जो छात्र परीक्षा में सफल नहीं हो सके हैं, उन्हें भी दोबारा मौका दिया जाएगा. ऐसे छात्र 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.