EPFO Extend UAN Activation Deadline: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख को 15 मार्च तक बढ़ा दिया है. ईपीएफओ की ELI स्कीम का फायदा लेने के लिए यह काम करना जरूरी है.
EPFO Extend UAN Activation Deadline: ईपीएफओ की ईएलआई स्कीम (ELI Scheme) का फायदा लेना चाहते हैं या फिर अपने पीएफ अकाउंट को ट्रैक करना चाहते हैं, तो इसके लिए यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को एक्टिवेट करना जरूरी है. इस काम को 15 मार्च तक किया जा सकता है. अगर यूएएन एक्टिवेट नहीं होगा तो नौकरीपेशा कर्मचारी ईएलआई स्कीम स्कीम का लाभ नहीं उठा सकेंगे.
रिटायरमेंट फंड बॉडी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूएएन एक्टिवेट करने और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है. हाल ही में लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री की ओर से जारी सर्कुलर में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले भी कई बार यूएएन एक्टिवेट करने की डेडलाइन बढ़ाई जा चुकी है. इससे पहले डेडलाइन 15 फरवरी, 2025 थी.
महत्वपूर्ण सूचना: ईपीएफओ ने यूएएन एक्टिवेशन और बैंक में आधार सीडिंग की अंतिम तिथि 15 मार्च, 2025 तक बढ़ा दी है। ईपीएफओ की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए जल्द से जल्द यूएएन एक्टिवेट करवाएं।#UAN #EPFOwithYou #HumHainNaa #EPFO #EPF #EPS #PF #ईपीएफओ #ईपीएफ pic.twitter.com/Cm9sDU641g
— EPFO (@socialepfo) February 25, 2025
2024 में बजट में लॉन्च हुई थी ELI स्कीम
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में एंप्लॉयमेंट लिंक्ड इन्सेंटिव (ELI) स्कीम की शुरुआत की थी. इस स्कीम का मकसद देश में रोजगार के अवसर बढ़ाना और ऑर्गेनाइज्ड सेक्टर में कामगारों को बढ़ावा देना है. इसके तीन वर्जन A, B और C है. स्कीम A उन कर्मचारियों के लिए है जो पहली बार ईपीएफ स्कीम से जुड़ रहे हैं. स्कीम B खास तौर पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है. इसके अलावा स्कीम C नियोक्ताओं को सहयोग देने के मकसद से शुरू की गई है ताकि वे ज्यादा कर्मचारियों को रोजगार दे सकें.
ऐसे ऑनलाइन एक्टिवेट करें UAN
UAN को आधार बेस्ड ओटीपी प्रक्रिया का इस्तेमाल करके एक्टिवेट किया जा सकता है. आप नीचे यहां बताए स्टेप्स को से यह जरूरी काम कर सकते हैं. सफल एक्टिवेशन के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा.
सबसे पहले ईपीएफओ मेंबरशिप पोर्टल पर जाएं.
- अब Important Links के तहत आने वाले Activate UAN लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद मांगी गई डिटेल जैसे UAN नंबर, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि और आधार लिंक मोबाइल नंबर भरें.
- आधार बेस्ड ओटीपी वेरिफिकेशन के लिए अपनी सहमत दें.
- अब आधार लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी पाने के लिए Get Authorisation PIN पर क्लिक करें.
- UAN एक्टिवेशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए अपने मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें.
DA Hike : इस राज्य के सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12% बढ़ाया, कैश मिलेगा 7 महीने का DA एरियर