Bank Locker New Rule: बैंक लॉकर से जुड़ी सुविधाओं के किराए, सुरक्षा और नामांकन से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया गया है. यह नियम SBI, ICICI, HDFC और PNB जैसे देश के टॉप बैंक में लागू होने जा रहा है. आइए इन सभी बैकों के बीच चार्जेज का डिटेल समझते हैं कि अब कितना रुपए अधिक भुगतान करना होगा.
इस बात का रखें ध्यान-(keep this in mind)
बैंकों द्वारा अलग-अलग कैटेगरी के ग्राहक, जैसे कि पर्सनल ग्राहक, साझेदारी फर्में, सीमित कंपनियां, क्लब, आदि को बैंक लॉकर की सुविधाएं दी जाती है. हालांकि, बैंक नाबालिगों के नाम पर लॉकर आवंटन नहीं करते हैं. बैंक अपने ग्राहकों के लिए एक तरह के पट्टेदार के रूप में कार्य करते हैं, जिसमें वार्षिक किराए के आधार पर लॉकर सर्विस दी जाती है.
सुरक्षा की दृष्टि से बैंक यह आश्वासन देते हैं कि ग्राहकों की कीमती वस्तुओं का संरक्षण, उनकी फीस की तुलना में कहीं अधिक सुरक्षित है. बता दें कि बैंक में कैश रखने पर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी नहीं होती है. इसलिए समान रखते वक्त इसका ध्यान रखें.
लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग होगा किराया-(Fares will vary depending on the location)
ET की एक रिपोर्ट के अनुसार, SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, और PNB के लॉकर किराये में बैंक की शाखा, स्थान और लॉकर के आकार के अनुसार अंतर हो सकता है. चलिए इसका डिटेल समझते हैं. बैंक ने नया रेट जारी कर दिया है.
SBI लॉकर का किराया-(SBI locker rent)
- छोटे लॉकर: 2,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 1,500 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
- मध्यम लॉकर: 4,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 3,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
- बड़े लॉकर: 8,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 6,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
- अतिरिक्त बड़े लॉकर: 12,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 9,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
ICICI बैंक लॉकर का किराया-(ICICI Bank Locker Rent)
- ग्रामीण क्षेत्र: 1,200 रुपए से 10,000 रुपए तक
- अर्ध-शहरी क्षेत्र: 2,000 रुपए से 15,000 रुपए तक
- शहरी क्षेत्र: 3,000 रुपए से 16,000 रुपए तक
- मेट्रो: 3,500 रुपए से 20,000 रुपए तक
- मेट्रो+ स्थान: 4,000 रुपए से 22,000 रुपए तक
HDFC बैंक लॉकर का शुल्क-(HDFC Bank Locker Charges)
- मेट्रो शाखाएं: 1,350 रुपए से 20,000 रुपए
- शहरी क्षेत्र: 1,100 रुपए से 15,000 रुपए
- अर्ध-शहरी क्षेत्र: 1,100 रुपए से 11,000 रुपए
- ग्रामीण क्षेत्र: 550 रुपए से 9,000 रुपए
PNB लॉकर शुल्क-(PNB Locker Charges)
- ग्रामीण क्षेत्र: 1,250 रुपए से 10,000 रुपए तक
- शहरी क्षेत्र: 2,000 रुपए से 10,000 रुपए तक
बता दें कि बैंक द्वारा ग्राहकों को 12 निःशुल्क विज़िट की सुविधा दी जाती है, इसके बाद प्रति अतिरिक्त विज़िट के लिए 100 रुपए का शुल्क लिया जाता है.